शिल्पा शेट्टी और बच्चों के साथ फिर चेहरे पर मास्क लगाए दिखे राज कुंद्रा:शिल्पा की मां भी उनके साथ

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में राज कुंद्रा एक बार फिर चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। वह अक्सर ही मीडिया के कैमरे में कैद होने से बचते रहते हैं।

वहीं शिल्पा ब्लैक लेदर जैकेट में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। एयरपोर्ट पर दोनों के बच्चों के अलावा शिल्पा की मां सुनंदा शेट्टी भी उनके साथ नजर आ रही हैं।

मास्क लगाने को लेकर ट्रोल
वीडियो सामने आते ही फैंस ने राज को एक फिर मास्क लगाने को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘काम ऐसा करो कि जिंदगी भर मुंह छुपाना पड़े’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपने काम अच्छा किया होता तो मुंह छुपाने की जरूरत नहीं पड़ती’। वहीं तीसरे ने लिखा, ‘कोरोना खत्म हो चूका है राज कुंद्रा जी’।

जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू करेंगे राज
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अब जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। दरअसल, 2021 में राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट किया गया था, जिसके बाद वह 2 महीने तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में रहे थे। अब वह इसपर ही अपनी बायोपिक बनाने जा रहे हैं। सोर्सेस का दावा है कि यह फिल्म में राज मुंबई के आर्थर रोड जेल में बिताए दिनों और उनके अनुभवों पर आधारित होगी।

शिल्पा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में एक्शन अवतार में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं।इसके अलावा, शिल्पा ने ‘केडी- द डेविल’ के लिए भी साइन किया है, जिसमें वह सत्यवती की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में ध्रुव सरजा, शिल्पा शेट्टी, वी रविचंद्रन और संजय दत्त भी हैं।