अब बिना कार्ड और पिन के कर सकेंगे पीओएस पर भुगतान

Technology

भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है, जिसके तहत ग्राहक कांटैक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं। एसबीआई ने मोबाइल से पेमेंट करने वाली नई सुविधा ‘SBI Card Pay’ शुरू कर दी है। इसके तहत बैंक ग्राहक प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों पर कार्ड को छुए बिना मोबाइल फोन के जरिये भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए पिन की भी जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं इस सुविधा के बारे में।
अपनी तरह की पहली भुगतान सेवा
एसबीआई ने ग्राहकों को बिना कार्ड और पिन का इस्तेमाल किए ही पीओएस पर भुगतान की सुविधा दी है। इसके लिए एसबीआई कार्ड ने बुधवार को एसबीआई कार्ड पे सेवा लांच की। इस संदर्भ में बैंक का कहना है कि देश में यह अपनी तरह की पहली भुगतान सेवा है। अगली स्लाइड में जानते हैं कि बिना कार्ड और पिन के कैसे भुगतान होगा।
ऐसे होगा भुगतान
एसबीआई कार्ड पे से नियर फील्ड कम्युनिकेशंन पर टैप करते ही भुगतान हो जाएगा। इसके लिए अपने पास क्रेडिट कार्ड रखने या पिन डालने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा भी एसबीआई कार्ड एप का हिस्सा है, जिससे ग्राहक अपना क्रेडिट कार्ड अकाउंट भी मैनेज कर सकेंगे।
ग्राहकों को करना होगा ये काम
एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ हरदयाल प्रसाद ने कहा कि एसबीआई कार्ड पे का इस्तेमाल करने के लिए कार्ड होल्डर्स को एसबीआई कार्ड मोबाइल एप पर अपने कार्ड को एक बार रजिस्टर करना होगा। इसके बाद फोन को अनलॉक करके मोबाइल को प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल के नजदीक लाते ही पेमेंट हो जाएगा।