आगरा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस परीक्षा की कॉपी बदलने के थे आरोपी:जाने कौन हुआ गिरफ्तार

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में एमबीबीएस और बीएएमएस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका बदलने के आरोप जांच में सही पाए जाने पर डिजिटेक्स टेक्नालॉजीज के प्रोपराइटर डेविड मारियो डेनिस, छात्र नेता राहुल पराशर और टेंपो चालक देवेन्द्र सिंह को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया। डिजिटेक्स टेक्नालॉजीज के पास परीक्षा कराने का कांट्रेक्ट था। आरोपी डेविड मोरिया के खिलाफ तत्कालीन कुलपति विनय पाठक ने मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं डेविड ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी सीबीआई जांच चल रही है।

डेविड मारियो डेनिस से जुड़े ठिकाने पर छापेमारी की
ईडी ने आगरा, लखनऊ, कासगंज और दिल्ली स्थित डिजिटेक्स टेक्नालॉजीज के प्रोपराइटर डेविड मारियो डेनिस से जुड़े ठिकाने पर छापेमारी की थी।
जिसमें उनके खिलाफ अहम सबूत मिलने पर गुरुवार को तीनों को पूछताछ के लिए लखनऊ मुख्यालय बुलाया गया था। जिसके बाद शुक्रवार को पर्याप्त सबूत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

 कुलपति ने   दर्ज कराया था केस
आगरा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस और बीएएमएस परीक्षा की कॉपियां बदलने की शिकायत मिली थी।
जिस पर तत्कालीन कुलपति विनय कुमार पाठक के निर्देश पर गणित के विभागाध्यक्ष संजीव कुमार ने 27 अगस्त 2022 को हरिपर्वत थाने पर एफआईआर दर्ज कराई थी।
जिसमें आरोप था कि परीक्षा केंद्र सेंट जॉस कॉलेज से परीक्षा कराने वाली एजेंसी के पास कॉपियां ले जाने वाले टेंपो चालक देवेंद्र ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कॉपियां बदली हैं।
पुलिस ने जांच के बाद आगरा के देवेंद्र सिंह, भीकम सिंह, शैलेंद्र बघेल उर्फ शैलू, उमेश, मथुरा के छात्रनेता राहुल पाराशर, फिरोजाबाद के शिवकुमार दिवाकर, कासगंज के पुनीत, कानपुर के अतुल और जौनपुर के दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार किया था।
वहीं दूसरी तरफ डेविड मारिया डेनिस ने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक के खिलाफ नवंबर 2022 में कमीशनखोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच एसटीएफ के बाद सीबीआई कर रही है।