महिला दरोगा ने दी एनकाउंटर की धमकी:बरेली में एसएसपी से हुई शिकायत

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली में एक व्यक्ति ने महिला दरोगा रीता तेवतिया से जान का खतरा बताया है। पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित का कहना है कि दरोगा ने धमकी दिलवाई है कि शिकायत करने पर एनकाउंटर करा दूंगी और लाश के टुकड़े-टुकड़े मिलेगे। पूरे मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।

अफसर अली ने एसएसपी ऑफिस पर प्रार्थना पत्र दिया

बरेली के किला के बाजार संदल खान निवासी  है। देते हुए बताया कि मुझे महिला दरोगा रीता तेवतिया से जान का खतरा है। पीड़ित ने बताया कि एक आरोपी मोटी रकम देकर ऑनलाइन सट्‌टा करवाता है पीड़ित ने बताया कि आयकर विभाग में आरोपियों के विरुद्ध जांच के लिए तहरीर दे चुका है।

कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया। लेकिन महिला दरोगा अभी भी थाने में ड्यूटी पर है जो धमकी दिलवा रही है कि एनकाउंटर करके लाश के टुकड़े करवा कर गायब करवा देगी। तब पता चलेगा कि पुलिस वालों की शिकायत करने का नतीजा क्या होता है।

महिला दरोगा बन गई है दुश्मन

पीड़ित ने बताया कि और भी कई लोग ऐसे हैं जो गलत धंधा कर रहे हैं। लेकिन अब महिला दरोगा  उनका पीछा छोड़ कर पीड़ित की जान के दुश्मन बन गई है। पीड़ित ने कहा कि यदि मेरे साथ कुछ होता है तो महिला दरोगा जिम्मेदार होगी।