(www.arya-tv.com) भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे वाराणसी के सारनाथ के एक होटल के कमरे में 23 मार्च 2023 को मृत मिली थीं। मौत के इस मामले में मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई करेगा । जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच सुनवाई करेगी। अब देखना होगा कि आरोपी समर सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलेगी या नहीं।आकांक्षा दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत वाराणसी के सारनाथ इलाके स्थित एक होटल में हुई थी। आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सिंगर समर सिंह पर ही हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले की सुनवाई करते हुए वाराणसी जिला कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी। समर सिंह ने इसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। आज इस मामले की सुनवाई हो रही है। बड़ी बात यह है कि आकांक्षा दुबे की मौत के बाद कोई सुसाइड लेटर नहीं बरामद हुआ था।
