(www.arya-tv.com) साल 2000 में ब्रिटिश मूल की 17 साल की एक विदेशी लड़की अपने चंद दोस्तों के साथ भारत घूमने आई थी। भारत में जब वो लड़की एक फैशन शो देखने पहुंची तो उस पर एक फिल्ममेकर की नजर पड़ी और यहीं उसे फिल्म मिल गई। एक ट्रिप के लिए भारत आई वो लड़की लगातार फिल्मों में आते हुए फिर कभी विदेश लौटी ही नहीं और यहीं शादी कर बस गई। वो लड़की कोई और नहीं बल्कि कटरीना कैफ हैं।
भारत की बार्बी डॉल कही जाने वालीं कटरीना आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, हालांकि यहां तक पहुंचने का उनका सफर कठिनाइयों और संघर्षों से भरा रहा। होश संभालने से पहले ही कटरीना कैफ के पिता ने उनके 6 भाई-बहनों और मां को ठुकरा दिया। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी मां ने अकेले एक देश से दूसरे देश में काम की तलाश करते हुए उठाई। कटरीना न कभी स्कूल जा सकीं, न कोई सुख-सुविधा मिली। फिर जब 14 साल में उन्होंने अपने हुनर से ब्यूटी पेजेंट जीता तो कामयाबी का सफर शुरू हुआ।
आज कटरीना कैफ के 40वें जन्मदिन के खास मौके पर पढ़िए एक्ट्रेस बनने की फिल्मी कहानी-
कम उम्र में पिता ने ठुकरा दिया परिवार
कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को विक्टोरिया, हॉन्गकॉन्ग में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ है, जिनके पूर्वज कश्मीर से ताल्लुक रखते थे। मोहम्मद कैफ के पूर्वज अमेरिका में ही आकर बस गए और वहीं बिजनेस करने लगे। कटरीना कैफ की मां का नाम सुजैन टरकोट है, जो एक लॉयर और सोशल एक्टिविस्ट हैं।
कटरीना के माता-पिता शादी के बाद हॉन्गकॉन्ग आकर बस गए। एक बड़े बेटे सेबेस्टियन और तीन बड़ी बेटियों स्टेफनी, क्रिस्टीन और नताशा के बाद कटरीना कैफ का जन्म हॉन्गकॉन्ग में ही हुआ। कटरीना की तीन छोटी बहनें मेलिसा, सोनिया और इसाबेल भी हैं।
कुछ समय बाद जब आपसी मतभेद बढ़ने लगा तो कटरीना के पेरेंट्स ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद पिता मोहम्मद कैफ ने 8 बच्चों को सुजैन के पास ही छोड़ दिया और कभी कोई आर्थिक या दूसरी मदद नहीं दी। पिता ने ठुकराया, तो मां अलग-अलग शहरों में नौकरी कर बच्चों की परवरिश करने लगीं। तब से लेकर आज तक कभी कटरीना अपने पिता से नहीं मिलीं।
आर्थिक तंगी के चलते कभी स्कूल नहीं जा सकीं कटरीना
काम के सिलसिले में कटरीना कैफ की मां सुजैन को लगातार शहर और देश बदलना पड़ता था। एक जगह न ठहर पाने के चलते उन्होंने कभी अपने बच्चों का दाखिला स्कूल में नहीं करवाया। बच्चों को पढ़ाने के लिए घर पर ही अलग-अलग ट्यूटर बुलाए जाते थे।
सबसे पहले कटरीना के कुछ साल हॉन्गकॉन्ग में बीते, फिर परिवार चाइना चला गया। वहां से जापान फिर फ्रांस, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, बेल्जियम, हवाई और फिर लंदन।