काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का 16 अगस्त को होगा शुभारंभ:देश-दुनिया गूंजेगी काशी की कला

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  भारत की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी की प्रतिभाओं को देश दुनिया तक पहुंचाने के लिए ‘काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव-2023’ का आयोजन किया जाएगा। 16 अगस्त से 18 सितंबर तक लगभग एक माह विभिन्न आयोजन होंगे। शहर से लेकर देहात तक हर छोर पर धार्मिक, सांस्कृतिक मंच सजेंगे और देश दुनिया के महान कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन में विधायक, प्रदेश और केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस की प्राचीनता, संस्कृति को देश दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं। काशी के अनेक संगीतकार भारतरत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्मश्री तथा संगीत अन्य राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान, पुरस्कार से विभूषित हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिये जाने और नवीन प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने की तैयारी जिला प्रशासन ने की है।

पीएम की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन के नेतृत्व में “काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव-2023” का आयोजन होगा। इसमें संगीत की सभी विधाओं यथा-गायन, वादन, नृत्य, रंग-कर्म का मंचन होगा। मंच से कलाकार समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराएंगे। 16 अगस्त से 18 सितंबर तक लगभग एक माह हर दिन विशेष थीम पर कार्यक्रम होंगे।

डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि काशी के सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मेादी हर प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हैं। “काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव” का आयोजन काशी की प्रतिभाओं को मंच देने की कवायद है।

इसके लिए निर्धारित तिथियों के अनुसार समस्त तैयारियां गुणवत्तापूर्ण तरीके से शुरू हो गई हैं। इसमें प्रतिभाओं का चिन्हीकरण, प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा। प्लानिंग एवं कोऑर्डिनेशन, विकासखंड स्तरीय, शहरी क्षेत्र में जोन स्तरीय, विश्वविद्यालय स्तर आयोजन एवं समन्वय समिति, रजिस्ट्रेशन एवं मीडिया समिति, नियम निर्धारण एवं निर्णायक समिति, पुरस्कार सम्मान आदि समितियों का गठन हो चुका है। अन्य पहलुओं पर नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है

शहर में जोनल और देहात में न्याय पंचायत स्तर पर चयन

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि महोत्सव में न्याय पंचायत स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को विकास खंड स्तर पर अवसर मिलेगा। विकास खंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को जनपद स्तरीय महोत्सव में प्रतिभाग दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में जोनल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को जनपद स्तरीय आयोजन में विकास खण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के साथ प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों को अर्न्तविश्वविद्यालीय आयोजन में प्रतिभाग करने के जिला स्तर पर प्रतिभाग कराया जाएगा। विभिन्न आयु वर्ग क्रमशः 10 वर्ष से 18 वर्ष, 19 वर्ष से 40 वर्ष तथा 41 वर्ष से ऊपर के वर्गों में विभाजित किया जाएगा। जिससे सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रतिभाग करने एवं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिले।

सीडीओ की अध्यक्षता में प्लानिंग कमेटी

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय प्लानिंग एवं कोआर्डिनेशन कमेटी गठित की गई है। समिति खण्ड विकास स्तरीय समिति के माध्यम से प्रत्येक न्याय पंचायत में 16 जुलाई तक एक समिति गठित कराकर सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करेगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्तरों पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की समय- सारिणी का 18 जुलाई तक निर्धारण करना। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्तर पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का 20 जुलाई तक चयन किया जाएगा। चिह्नित प्रतिभागियों को अपने-अपने चयनित विद्यालयों पर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। खण्ड स्तरीय एवं ज़ोनल स्तरीय समितियों के माध्यम से प्रतिभागियों का ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा।

शहर के लिए एडीएम सिटी नामित

शहरी क्षेत्र में जोन स्तरीय आयोजन/समन्वय समिति नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (नगर) को बनाया गया है। एडीएम सिटी की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र में समिति कार्य करेगी। समिति कार्यक्रम स्थलों का चयन आवश्यक व्यवस्थायें, तिथिवार कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यक्रम स्थल तक लाएगी ले जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर तिथिवार जनप्रतिनिधियों को निमंत्रित करना, जनप्रतिनिधियों की सूची तैयार करेगी। प्रत्येक वार्ड में 17 जुलाई तक एक समिति गठित में स्थानीय पार्षद, कोटेदार, आशा कार्यकत्री/आगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ प्राथमिक, जूनियर और इंटर कालेज के एक अध्यापक शामिल रहेंगे।

पंचायत स्तरीय समिति का आज होगा गठन

डीएम के निर्देश पर न्याय पंचायत स्तरीय आयोजन समिति का आज 16 जुलाई तक गठन किया जाएगा। समिति में ग्राम प्रधान, कोटेदार, आशा कार्यकत्री/आगनबाड़ी कार्यकत्री समिति के सदस्य तथा स्थानीय प्राथमिक, जूनियर और इंटर कालेज के एक अध्यापक को समिति का नोडल के रूप नामित किया जाएगा। ग्राम स्तरीय समिति द्वारा 20 जुलाई तक विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों का चिन्हिकरण, चिन्हित प्रशिक्षण स्थलों में प्रशिक्षण दिलाएगी। प्रतिभागियों का ऑनलाइन पंजीकरण, कार्यक्रम स्थलों का चयन एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करना, तिथिवार कार्यक्रम की रूपरेखा का प्रचार-प्रसार करना। प्रतिभागियों हेतु सूक्ष्म जलपान, पेयजल एवं कार्यक्रम स्थल तक लाने, वापिस ले जाने की व्यवस्था। कार्यक्रम स्थल पर तिथिवार जनप्रतिनिधियों को निमंत्रित करना तथा तिथिवार/स्थलवार निमंत्रित जनप्रतिनिधियों की सूची तैयार करना हैं।