(www.arya-tv.com) वाराणसी से सूबे की राजधानी लखनऊ जाने वालों यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। ट्रेन और बस में घंटों बिताने की जगह कम समय में लखनऊ की यात्रा हो सकेगी। इसके लिए अगले महीने से नई विमान सेवा शुरू होने वाली है। इंडिगो वाराणसी से प्रतिदिन एक फ्लाइट शुरू करेगी, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर दूसरी विमान कंपनियों की फ्लाइट भी शुरू होने के रास्ते खुलेंगे।
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से से लखनऊ के लिए 10 अगस्त से विमान सेवा का आगाज होगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से एप्रूवल मिलने के बाद प्रतिदिन विमान शेड्यूल रहेगा। इंडिगो एयरलाइंस ने शेड्यूल में बताया कि वाराणसी से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 55 मिनट में लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 1.10 घंटे में वाराणसी पहुंचेगी।
लखनऊ-वाराणसी विमान सेवा में इंडिगो की 78 सीटर फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार) चलेगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर वाराणसी से लखनऊ नई विमान सेवाएं भी आएगी। फिलहाल इसका सामान्य किराया 2000-2500 रुपये तय किया गया है। यदि सीटें फुल हुईं तो किराया फ्लैक्सी हो जाएगा। विमान कंपनी की माने तो विमान सेवा से पहले किए गए सर्वे में पता चला कि नई फ्लाइट शुरू होने पर वाराणसी से लखनऊ के बीच अच्छा बड़ी संख्या में यात्री मिलेंगे।
घंटों का सफर महज 55 मिनट में होगा तय
लखनऊ से वाराणसी के लिए फ्लाइट की मांग लंबे समय से चल रही थी। वाराणसी से लखनऊ जाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है। लखनऊ की ज्यादातर ट्रेनें फुल जाती हैं। ट्रेन 6–7 घंटे में पहुंचाती हैं तो बसे 8-9 घंटे लेती हैं। इंडिगो एयरलाइंस के विमान को बड़ी संख्या में यात्री मिलेंगे।
दोपहर में लखनऊ से उड़ेगा विमान
दोपहर 2:20 बजे: लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से उड़ेगी।
अपराह्न 3:10 बजे: वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग।
अपराह्न बाद 4:05 बजे: वाराणसी से उड़ान भरेगी फ्लाइट।
शाम 5 बजे: अमौसी एयरपोर्ट पर होगी लैंडिंग