(www.arya-tv.com) बीते दिनों एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा को अपनी डांस वीडियो में टैग किया था। हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो जल्द से जल्द गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता से चल रही अनबन ठीक करना चाहते हैं क्योंकि वो उनसे बहुत प्यार करते हैं।
हालांकि, गोविंदा अपनी तरफ से इस बारे में पहले ही सफाई दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उनके मन में कृष्णा के लिए कोई नाराजगी नहीं है। कृष्णा अभिषेक गोविंदा की बहन पद्मा के बेटे हैं।
कृष्णा बोले- भगवान करे अब ये झगड़ा खत्म हो जाए
कृष्णा अभिषेक ने कहा- भले ही वो रिस्पॉन्स दें या न दें, मैं उन्हें अपने पोस्ट में टैग करना चाहता था। भगवान करे, झगड़ा खत्म हो जाए। वक्त गुजरता जा रहा है, मैं चाहता हूं कि हमारे बीच सब कुछ अब सुधर जाए। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और मैं अपने पूरे परिवार में सबसे ज्यादा इज्जत उनकी ही करता हूं।
जहां प्यार होता है वहां झगड़ा भी होता है: कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक ने आगे कहा- जहां पर प्यार होता है वहां पर झगड़ा भी होता है, लेकिन अब बहुत हो गया! अब ये सब ठीक हो जाना चाहिए। मैं अपनी मामी से भी बहुत प्यार करता हूं। उन्होंने मेरे लिए काफी कुछ किया है। वो मेरी मां जैसी हैं, मां को जब बच्चे की कोई बात बुरी लग जाती है तो वो इतना गुस्सा हो जाती है कि उसे ऐसा लगता है कि मैं इनसे फिर कभी नहीं मिलना चाहता। मुझे लगता है कि उनके गुस्से की वजह भी कुछ ऐसी ही होगी।
2022 में गोविंदा ने कहा था मैंने कृष्णा को माफ कर दिया है
कृष्णा अभिषेक अब भी दोनों परिवारों के रिश्ते सुधरने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, 2022 में मनीष पॉल के पॉडकास्ट में गोविंदा ने कहा था कि कृष्णा उनकी बहन के बेटे हैं, जिन्होंने मुझे हमेशा बहुत प्यार किया है। मुझे इस बात का दुख है कि आपको उनका प्यार नहीं मिल सका। कभी ये न सोचें कि मेरे मन में आप दोनों के लिए कोई नाराजगी है। मैंने आपको माफ कर दिया है, भगवान आपको आशीर्वाद दें।
2016 में किए ट्वीट की वजह से कृष्णा से नाराज हैं गोविंदा
दरअसल, गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच 2016 से मनमुटाव चल रहा है। कुछ समय पहले कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए डांस करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्वीट के बाद से ही गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अभिषेक और कश्मीरा से नाराज चल रहे हैं। 2021 में भी सुनीता-कश्मीरा ने एक-दूसरे पर कमेंट किया था।