मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र बरेली पहुंचे:आंवला तहसील में कार्यक्रम में हुए शामिल, बोले- यहां से पुरानी यादें जुड़ी हैं

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) 1984 बैच के IAS अधिकारी और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र बरेली के आंवला तहसील में कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले शुक्रवार रात वह लखनऊ से कार द्वारा बरेली पहुंचे। आंवला में इफ्को गेस्ट हाउस में ही उन्होंने रात्रि विश्राम किया। उनकी सबसे पहली पोस्टिंग आंवला तहसील में एसडीएम के पद पर रही है। इस मौके पर कार्यक्रम में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश कुमार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौजूद रहे।

बरेली से बहुत पुरानी यादें जुड़ी हैं

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि बरेली से बहुत यादें जुड़ी हैं। मैं आंवला में एसडीएम तैनात रहा हूं, यहां आने पर कार्यकाल की यादें ताजा हो गईं। आज बरेली और आंवला बदल चुका है, लगातार विकास कार्य आगे बढ़ रहे हैं। उस समय का दौर ऐसा नहीं था। लेकिन बरेली की पहचान यूपी में हीं नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर में जानी जाती है। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बेंत और बांस के अलावा लकड़ी के फर्नीचर के लिए यह मशहूर है। यहां शांति और सौहार्द की मिसाल बनी हुई है।

आज बहुत बदल गया बरेली..

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का आंवला पहले जैसा आंवला नहीं है। यह क्षेत्र पूरी तरह से बदल चुका है। आज चौड़ी- चौड़ी सड़के हैं, ऊंचे ऊंंचे भवन बन चुके हैं। उस समय चार पहिया गाड़ी दूर तक नहीं दिखाई देती थी, आज चारों तरफ वाहन फर्राटा भर रहे हैं। लखनऊ से जब दिल्ली की तरफ बढते हैं तो बरेली शहर बीच में पड़ता है, आज बाईपास बन चुके हैं। उस समय शहर भी बहुत छोटा था। समय के साथ बरेली ने अपनी पहचान को आगे बढ़ाया है।

अलग अलग कार्यक्रम में होंगे शामिल

सरकारी कार्यक्रम के अनुसार विकास कार्यों को लेकर बैठक होनी है। आंवला की लीलोर झील और शासन की प्राथमिकता की योजनाओं निरीक्षण किया। पौध रोपण कार्यक्रम में भी वह शामिल हुए। प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह के आवास पर पूर्व निर्धारित कार्य है। उनका आंवला में अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम है। शाम को बरेली शहर में अरबन हाट का निरीक्षण करेंगे, यह प्रदेश का पहला हाट बनाया जा रहा है। ककरा खुर्द स्थित पक्षी विहार का दौरा कर जनप्रतिनिधियों से भी मिलेंगे।