चोरों ने रेलवे पटरी पर डाला डाका, 114 मीटर के रेलवे ट्रैक को 57 टुकड़ो में काटा

National

(www.arya-tv.com) बोकारो: हर रोज चोरी के कई किस्से कहानियां सामने आते रहते हैं, आमतौर पर चोर सोना, चांदी, गाड़ी या अन्य कीमती चीजों की चोरी करते हैं, लेकिन झारखंड में चोर गाड़ी, सोना-चांदी छोड़कर रेलवे पटरियों की चोरी करने लगे हैं बेखौफ असामाजिक तत्वों ने बोकारो जिला के झरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत दुग्दा रेलवे स्टेशन से दामोदर कोलियरी रेलवे साइडिंग तक जाने वाली लिंक रेल लाइन के पोल संख्या ई 44 और ई 46 के बीच दोनों ओर की रेलवे लाइन पटरी की लगभग 114 मीटर की पटरी को गैस कटर के माध्यम से 57 टुकड़ों में चोरी की नियत से काट डाला, चोर अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते।

इससे पहले स्थानीय युवकों की नजर रेलवे ट्रैक की कटी पटरियों पर चल गई और पूरे मामले का खुलासा हो गया पकड़े जाने के डर से चोर रेलवे ट्रैक की काटी गई 57 पीस पटरी के साथ-साथ काटने के इस्तेमाल में लाई गई 3 गैस कटर ,छोटे गैस सिलेंडर, 4 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, एक बिना नंबर की हीरो होंडा डीलक्स मोटरसाइकिल, सहित बड़ी संख्या में पटरी काटने के औजार छोड़कर मौके से फरार हो गए।

गैस कटर से काटी रेलवे पटरी

 झरिया ओपी क्षेत्र के दुग्दा रेलवे स्टेशन से दामोदर कोलियरी रेलवे साइडिंग के बीच 114 मीटर रेलवे ट्रैक की पटरी को गैस कटर की माध्यम से काटे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ की टीम ने घटनास्थल से 5- 5 फीट की साइज में काटी गई 57 पीस लोहे ही पटरी के साथ ही काटने के दौरान इस्तेमाल में लाई गई गैस कटर ,ऑक्सीजन सिलेंडर, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामानों को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही झरिया ओपी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।