बरेली जंक्शन से रिपोर्ट, ट्रेनें निरस्त होते ही यात्री परेशान:8 घंटे से यात्री बिहार-कोलकाता जाने का कर रहे इंतजार

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) यूपी, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश से रेल यातायात बाधित हो रहा है। पुरानी दिल्ली स्थित यमुना पुल संख्या -249 पर जलस्तर बढ़ जाने से पुल को बंद कर दिये जाने के कारण पूर्वोत्तर रेलवे ने 19 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। प्रयागराज, गोरखपुर, दिल्ली समेत अन्य स्थानों से भी ट्रेन निरस्त की गई हैं। जबकि 11 ट्रेनों का रूट बदला है। इन ट्रेनों के रूट दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों को कनेक्ट कर रहे हैं।

भीड़भाड़ की जगह सन्नाटा सा नजर आया

बरेली में जंक्शन स्टेशन पर 24 घंटे भीड़ रहती है। लेकिन यूपी में पिछले 3 दिन से ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। गुरुवार शाम जंक्शन पर सन्नाटा सा नजर आया। कुछ लोग लाइनों में लगे हुए थे, वह सिर्फ मुरादाबाद, लखनऊ, शाहजहांपुर, पीलीभीत जाने वाले यात्री थे। जिन्हें लोकल की ट्रेनें पकड़नी थी।लेकिन बताया जा रहा था कि ट्रेन देख लें कहीं निरस्त तो नहीं हुई। लगातार यात्री परेशान होकर अपने घर की तरफ लौट रहे थे, पता नहीं कब कौन सी ट्रेन निरस्त हो जाए।

बिहार जाना था, 8 घंटे इंतजार

बरेली के रहने वाले बबलू ने बताया कि जंक्शन पर बैठे हुए 8 घंटे हो गए। बिहार जाना था, लेकिन कभी कोई सी ट्रेन देरी से बताई जा रही है, कभी दूसरी ट्रेन का रूट बदला हुआ बताया जा रहा है। सुबह से शाम हो गई, लेकिन बिहार की ट्रेन ही नहीं मिली। बस से पहुंचा नहीं जा सकता। बारिश में भींगते हुए घर से आया, अब स्टेशन पर 8 घंटे हो गए।

इन ट्रेनों को निरस्त किया गया

  • मुरादाबाद से 15 जुलाई,2023 को चलने वाली 25013 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • रामनगर से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • मुरादाबाद से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • रामनगर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • जैसलमेर से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दिल्ली से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • भिवानी से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेण्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • काठगोदाम से 14 जुलाई,2023 को चलने वाली 15013 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कानपुर सेण्ट्रल से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14723 कानपुर सेण्ट्रल-भिवानी एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • बनारस से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • देहरादून से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • चण्डीगढ़ से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • देहरादून से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रही।
  • काठगोदाम से 13 जुलाई,2023 को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रही।