प्रयागराज में चलेंगी इलेक्ट्रिक ऑटो:इलेक्ट्रिक ऑटो में एक साथ चार लोगों के बैठने की है व्यवस्था

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) अब इलेक्ट्रिक ऑटो के संचालन की तैयारी हो रही है। प्रयागराज शहर में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। अभी इलेक्टिक बसों का संचालन शुरू होने के बाद राहगीरों को काफी राहत मिली है। परिवहन मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ई-रिक्शा, ई-बस के बाद अब शहर में ई-ऑटों का संचालन शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के चार शहरों में प्राथमिकता के आधार पर ई-ऑटो चलाए जाने की योजना चल रही है, जिसमें प्रयागराज के साथ-साथ राजधानी लखनऊ, वाराणसी और नोएडा शामिल है। पहले चरण में 350 से 500 की संख्या में ई-ऑटो संचालित किए जाएंगे। एक्सपर्ट बताते हैं कि एक बार में फुल चार्ज करने पर यह करीब 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। उम्मीद है कि इस वर्ष ई-ऑटो के लिए शोरूम में चालू हो जाए ताकि इसे खरीदने के लिए लोगों को दूसरे शहरों में न जाना पड़े।

नैनी, झूंसी और फाफामऊ तक चलेगी ई-ऑटो

ARTO (प्रशासन) राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि इलेक्ट्रिक ऑटो का संचालन जल्द शुरू किए जाने की तैयारी है। यह शहर के अंदर तो संचालित होगी ही साथ ही यह नैनी, झूंसी और फाफामऊ को भो जोड़ेगी। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ यात्रियों को राहत मिलेगी। ई-ऑटो की आवाज न के बराबर होगी। इसकी कीमत क्या होगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन कई कंपनियां इसे बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। कुछ कंपनियों की मानें तो इसकी कीमत एक लाख से 4 लाख रुपये तक निर्धारित होगी।