(www.arya-tv.com) अयोध्या में गुरुवार सुबह दर्शननगर स्थित 33 केवीए का तार तकपुरा गांव के पास टूट गया। इससे सुबह छह बजे तीन उपकेंद्रों से जुड़े इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उपकेंद्रों के करीब डेढ़ लाख घरों के लोग परेशान रहे। हालांकि दोपहर बाद करीब 3:00 बजे सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल की।
दर्शननगर उपकेंद्र से जुड़े अमानीगंज, चौक और नियावां उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। तीन दिन पहले बूथ नम्बर चार के पास 33 केवीए की ही अंडरग्राउंड केबल कटने से 18 घंटे से अधिक आपूर्ति ठप रही थी, तो गुरुवार फिर को लाइन ब्रेक हो गई।
बिजली विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब छह बजे बरसात के बीच दर्शननगर से अमानीगंज आई 33 हजार की लाइन तकपुरा गांव के पास टूट गई। खेतों से होकर खुले में गुजरी लाइन टूटने से तीनों उपकेंद्रों की आपूर्ति ठप हो गई। लाइन मरम्मत के लिए गई बिजली कर्मियों की टीम बरसात के कारण एक घंटे मौके पर हाथ बांधे खड़ी रही उसके बाद काम शुरू हुआ। बताया जाता है कि दर्शननगर से अमानीगंज को आई यह लाइन एक दशक से अधिक पुरानी है जिसके कारण जरा सी बारिश और तेज हवा सहने में अक्षम है। इसके बाद अंडरग्राउंड लाइन लाई गई है लेकिन उसमें भी आए-दिन फाल्ट आता रहता है।
9 घंटे बाद बहाल हुई सप्लाई
गुरुवार को 33 हजार की लाइन टूटने से ठप आपूर्ति वाले क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है। इन क्षेत्रों का अधिकतर इलाका रामपथ में आता है। वहां पहले से लोग जलापूर्ति का संकट झेल रहे हैं, ऐसे में बार – बार घंटों बिजली आपूर्ति का ठप होना कोढ़ में खाज जैसा हो गया है।
एसडीओ आर बी वर्मा ने बताया कि 3:00 बजे तक सभी केंद्रों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। सप्लाई में आने वाली दिक्कतों को दूर कर दिया गया है
तीन उपकेंद्रों के यह इलाके हुए प्रभावित
33 हजार केवीए लाइन टूटने से चौक से जुड़े चौक, रीडगंज, हैदरगंज, अंगूरीबाग, खवासपुरा, नहरबाग, नियांवा से जुड़े क्षेत्रों में नियावां, हसनू कटरा, नियांवा, रिकाबगंज रोड समेत अमानीगंज से जुड़े अमानीगंज, आवास विकास, साहबगंज, उदया चौराहा, चौक, बजाजा और हैदरगंज विद्युत आपूर्ति ठप रही है।