(www.arya-tv.com) गोरखपुर में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। वह खेत में गई थी। आरोप है कि रात खेत पर गई महिला से दोस्तों ने मदद की बजाय दरिंदगी की। इसके बाद महिला को बेहोशी की हालत में छोड़कर दरिंदे फरार हो गए। होश में आने पर महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।
पहले तो महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद इस मामले को लेकर दो दिनों तक गांव में पंचायत हुई। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यस्थता करने वालों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की। लेकिन, जब मामला नहीं बना तो फिर महिला शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। घटना कैंपियरगंज इलाके के एक में रविवार की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस, गैंगरेप और जानमाल की धमकी देने की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी
दरअसल, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, रविवार की रात वह खेत की तरफ गई थी। इस बीच गांव के ही पिंटू और रामकरन जबरन उसे खींचकर खेत में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे बेहोशी की हालत में खेत में ही छोड़कर फरार हो गए। होश आने पर वह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। दरिंदगी के बाद आरोपियों ने पुलिस को सूचना देने पर जानमाल की धमकी भी दी।
आरोपी को मोबाइल बनावाने को दी थी महिला
पुलिस के मुताबिक, महिला के मोबाइल फोन में कुछ खराबी आ गई थी। मुंबई में रहने वाले उसके मित्र ने गांव में ही अपने परिचित पिंटू को मोबाइल ठीक कराने को कहा। पिंटू ने महिला खेत के पास बुलाया और उसके साथ जबरन गलत काम करने लगा। इसी बीच जिस व्यक्ति ने पिंटू को भेजा था, वह फोन करके कंफर्म करने लगा कि मोबाइल, पिंटू को मिला कि नहीं। जब दोनों की कॉल रिसीव नहीं हुई तो उसने रामकरन को भेजा।
आरोप है कि मौके पर पहुंचे रामकरन ने भी पिंटू के साथ मिलकर महिला से दुष्कर्म किया। दूसरे दिन जब बात पुलिस तक पहुंचने की बात आने लगी तो पंचायत बुलाकर समझौता की कोशिश हुई। लेकिन पीड़िता नहीं मानी और उसने पुलिस को तहरीर दे दी।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व जानमाल की धमकी देने की धारा में केस दर्ज कर मंगलवार की शाम उन्हें हिरासत में ले लिया। उधर, घटना की जानकारी होने पर सीओ कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया और गांव के लोगों के बयान दर्ज किए। सीओ ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।