आगरा और मथुरा में बनेंगे हेलीपोर्ट: PPP मोड पर निजी निवेशकों द्वारा किए जाएंगे विकसित

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा और मथुरा में हेलीकाप्टर सेवा संचालन के लिए हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। यह पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों द्वारा विकसित और संचालित किए जाएंगे। इससे यहां पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पर्यटकों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि इस प्रोजेक्ट का राज्य सरकार पर कोई व्यय भार नहीं आएगा। इस प्रोजेक्ट के संचालन एवं विकास के संबंध में प्रमुख सचिव पर्यटन ने 6 जुलाई को आवश्यक नियम शर्तें जारी कर दी हैं। हेलीपोर्ट को पीपीपी मोड बनाने से लेकर संचालन करने में निजी निवेशकों नियम और शर्तों का पालन करना होगा। हेलीपोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल का खर्चा, पुलिस चौकी के लिए भूमि की निःशुल्क व्यवस्था निवेशकों की फर्म करेंगी। चयनित निवेशकों को एग्रीमेंट से पहले पूर्व अपफ्रण्ट प्रीमियम की धनराशि 2.4 लाख रुपए के करीब जमा करनी होगी। हेलीपोर्ट को पहले चरण में 30 वर्षों की अवधि के लिए लीज पर दिया जायेगा।

बढेंगी कॉमर्शियल एक्टिविटी
आगरा और मथुरा में हेलीपोर्ट संचालन से देशी-विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा की अनुभूति होगी। सैलानियों की संख्या बढ़ेगी। इससे लोकल स्तर पर कॉमर्शियल एक्टिविटीज बढ़ेंगी। पर्यटन मंत्री का कहना है कि राज्य सरकार पर्यटकों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधायें सृजित कर रही है। आगरा एवं मथुरा में विश्व प्रसिद्ध अनेक प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। वर्ष भर यहां देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। हेलीपोर्ट का संचालन निर्णय पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने की दृष्टि से लिया गया है ।