(www.arya-tv.com) बरेली में एक युवक ने पत्नी से विवाद होने पर 3 मंजिल से छलांग लगा दी। युवक का मिलेट्री अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक तहरीर नहीं आई है। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
कैंट में खाना बनाता था धर्मवीर
बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के कुच्छे की गोटिया निवासी धर्मवीर ( 30 साल) की शादी पांच साल पहले पूजा से हुई थी। पुलिस ने बताया कि युवक ठेकेदार के अंडर में कैंट के JLA मेस में खाना बनाने का काम करता था। एक् सप्ताह पहले युवक अपने घर गया था। जहां पर किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। उसके बाद पत्नी से विवाद हुआ तो वापस मेस में आकर खाना बनाने लगा। शनिवार को फोन पर पत्नी से बात कर रहा था। जहां पत्नी से कहासुनी होने पर युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
उपचार के दौरान अस्पताल में मौत
इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह ने बताया कि युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी से विवाद के चलते ही युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।