(www.arya-tv.com) यूपी एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटरों के माध्यम से कॉल कर ठगी करने वाले गैंग के 6 बदमाशों को अरेस्ट किया है। इन सभी को बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास रोड से अरेस्ट किया गया है। जिनके पास ने फर्जी दस्वावेज भी बरामद किए गए हैं। यह गैंग यूपी, हरियाणा, पंजाब दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में ठगी कर चुका है। पुलिस ने बारादरी थाने में सभी पर केस दर्ज कर लिया है।
होटलों में सस्ते पैकेज का देते थे झांसा
यूपी एसटीएफ को पिछले काफी दिन से सूचना मिली रही थी कि कार एजेंसी, बिजनेसमैन और अन्य लोगों का डेटा लेकर ठगी की जा रही है। गैंग होटलों में सस्ते पैकेज का झांसा देता है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने साइबर टीम के साथ मिलकर गिरोह की तलाश की।
पता चला कि यह गैंग फर्जी काल सेंटर के माध्यम से काल कराकर लकी ड्रा में नाम आने के कारण फ्री हाली डे वाउचर, मूवी टिकट व लंच कराने का लालच देकर होटलों में वेन्यू लगाकर सस्ते पैकेज का झांसा देता था। उसके बाद फर्जी वेबसाइट के माध्यम से कागजों पर साइन कराए जाते। उनका मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी भी दर्ज की जाती। उसके बाद नेट बैकिंग के माध्यम से मोबाइल पर आए पीड़ित व्यक्ति का ओटीपी भी जान लेते थे। जिसके बाद ठगी कर लेते थे।
अलग-अलग शहरों में की ठगी
पता चला कि यूपी के बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत में वेन्यू लगाकर ठगी करने के बाद बरेली के होटल स्काई लार्क में ठगी करने के लिए 6 जुलाई की रात्रि को लोगों काे बुलाया है। जहां एसटीएफ की टीम होटल के कर्मचारी बनकर पहले से पहुंच गई थी। आरोपियों के पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस, लैपटॉप व फर्जी कागजात बरामद किए हैं।
कानपुर से रजिस्टर्ड कराई फर्जी कंपनी
पूछताछ में एसटीएफ ने आरोपियों को बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह को चलाते हैं। इस गैंग ने एलवीएच के नाम से कानपुर से फर्जी तरह से कंपनी को रजिस्टर्ड कराया है। जिसका रजिस्टर्ड पता नोएडा का लिखाया गया है।
कंपनी के लकी ड्रा में नाम आने पर फ्री में 2 रात से 3 दिन का हालीडे बाउचर व 1 मूवी टिकट तथा परिवार के सदस्यों को डिनर का झांसा देकर होटलों में बुलवाया जाता था। इसके लिए होटलों का एग्रीमेंट भी दिखाते थे, जिससे पकड़ में न आएं।