जानिए लखनऊ में कहां लगेगा आम महोत्सव और लीजिए आम का मजा

Lucknow
  • आम महोत्सव 2023 का आयोजन 14 से 16 जुलाई तक अवध शिल्पग्राम अवध बिहार योजना लखनऊ में प्रस्तावित

लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आम महोत्सव 2023 के आयोजन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, परिर्यटन, कृषि, उद्यान, ट्रैफिक व नगर निगम सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त को सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आम महोत्सव 2023 का आयोजन 14 से 16 जुलाई तक अवध शिल्पग्राम अवध बिहार योजना लखनऊ में प्रस्तावित है। मण्डलायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन मानस के आवागमन हेतु शहर के प्रमुख स्थलों से महोत्सव स्थल तक पर्याप्त मात्रा में उपनगरीय बसों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उन्होंने आम महोत्सव के दृष्टिगत आयोजन स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व पार्किंग सुचारू रूप से संचालन हेतु यथावश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस विभाग को कहा।

मण्डलायुक्त ने कृषकों, बागवानों अतिथियों एवं आगन्तुकों के लिये स्वच्छ पेयजल(निःशुल्क वाटर ए0टी0एम0)/शीतल व पेयजल टैंकरों आदि की व्यवस्था हेतु जल निगम को निर्देश दिये है। साफ-सफाई एवं जगह-जगह पर डस्टबिन आदि की समुचित व्यवस्था हेतु नगर निगम, विभिन्न प्रकार के खाद्यय पदार्थों के स्टालों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों के सैम्पलों की जांच खाद्यय सुरक्षा विभाग द्वारा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आम महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार विज्ञापन प्रकाशित कराने तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर होर्डिंग्स लगवाने सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने हेतु सूचना विभाग को निर्देश दिये।

बैठक में आम महोत्सव 2023 को आकर्षक एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों को कार्य आवंटित करते हुये निर्देशित किया गया कि जिन विभागों को कार्य आवंटित किये गये है उन कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित कराये जाने का दायित्व सम्बन्धित विभाग का होगा।