(www.arya-tv.com) हाल ही में आयुष्मान खुराना का नया गाना रातां कालियां रिलीज हुआ। रातां कालियां गाने में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम फ्रेंड और म्यूजिक कंपोजर रोचक कोहली के साथ काम किया है। इस मौके पर आयुष्मान ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया कि उन्हें रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 2 से रिजेक्ट किया जा चुका है।
आज आयुष्मान खुराना को न सिर्फ उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए ही जाना जाता है बल्कि एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर एक सिंगर के तौर पर भी अपनी पहचान बना ली है।
मैं ऐसा एक्टर बनना चाहता था जो गाना भी सके: आयुष्मान
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले आयुष्मान खुराना टीवी होस्ट और RJ भी रह चुके हैं। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए आयुष्मान ने कहा- मैं हमेशा से ही ऐसा एक्टर बनना चाहता था जो गाने भी गा सकता हो, जो एक सिंगर भी हो न की ऐसा सिंगर जिसे एक्टिंग आती हो। ये चीज मेरे मन में काफी क्लियर थी।
मुझे पता था कि मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना है: आयुष्मान
आयुष्मान ने ये भी कहा कि म्यूजिक को लेकर पैशन और लगन होने की वजह से उन्हें कई रियलिटी शो होस्ट करने में काफी मदद मिली। आयुष्मान इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे कई रियलिटी शोज होस्ट कर चुके हैं।
उन्होंने आगे बताया-हां, रेडियो और एंकरिंग मेरे करियर के शुरूआती स्टेप्स थे लेकिन मुझे अच्छे से पता था कि मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना है।
वोकल ट्रेनिंग से ड्रीम गर्ल 2 में मिली मदद : आयुष्मान
आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आएंगे। ये फिल्म 2019 में आई ड्रीम गर्ल की सीक्वल है। बातचीत के दौरान आयुष्मान ने ये भी बताया कि कैसे उनकी आवाज और वोकल ट्रेनिंग की वजह से फिल्म में उन्हें पूजा का किरदार निभाने में मदद की।
उन्होंने कहा- जब मैं RJ था तो हम काफी प्रैंक कॉल्स किया करते थे, ये करना मुझे अब काम आया। इस बार हम ड्रीम गर्ल में कुछ अलग तरीके का काम कर रहे हैं। ये सिर्फ आवाज तक सीमित नहीं है बल्कि विजुअल में भी कुछ अलग किया गया है।