(www.arya-tv.com)अयोध्या में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत हो जाती है। मौके पर जा रही पुलिस टीम की कार को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस टीम में कोई घायल नहीं हुआ है। ये घटना रुदौली इलाके में अख्तियारपुर मोड़ के पास हुई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही पुलिस टीम ने पिटाई कर दी।
टक्कर के बाद कार अनियंत्रित नहीं हुई
भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ अपनी प्राइवेट कार से घटना स्थल पर जा रहे थे । लखनऊ से अयोध्या को जा रहा तेज रफ्तार ट्रक संख्या MP- 09 HJ-1550 ने भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी की प्राइवेट कार में बगल से टक्कर मार दिया।गनीमत रही की टक्कर के बाद कार अनियंत्रित नहीं हुई। भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी ने बताया की ट्रक व ट्रक चालक सोनू वैरागी को कब्जे में ले लिया गया है ट्रक नासिक से अयोध्या की ओर जा रहा था।