(www.arya-tv.com) ताजमहल का दीदार करने आई विदेशी महिला पर्यटक का सामान चोरी हो गया। चोर कैमरे की एसेसरीज लेकर फरार हो गया। सामान चोरी होने की शिकायत पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी और सीआईएसएफ ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक पर्यटक का पर्स लेकर एक युवक दिख गया। कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ कर उससे सामान बरामद की महिला पर्यटक को वापस कर दिया। यूएसए की महिला एंजिल लिन मंगलवार को ताजमहल देखने आईं थीं। सुबह करीब आठ बजे वो ताजमहल में कैमरे से तस्वीरें ले रही थीं। उन्होंने ने अपने कैमरे के लैंस और अन्य एसेसरीज पास में रख दी थी। थोड़ी देर बाद महिला पर्यटक ने देखा तो सामान चोरी हो गया। इसकी शिकायत एएसआई अधिकारियों से की गई। ताजमहल के गेट पर लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो पर्यटक की एसेसरीज चोरी करने वाला दिख गया। उसकी खोजबीन के लिए फोटो को सर्कुलेट कराया।
एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि आरोपी का फोटो ताजमहल में काम करवा रहे ठेकेदार ने देखा। उसने बताया कि ये उसके यहां काम करने वाला मजदूर है। थोड़ी देर में उसे पकड़ लिया। आरोपी सामान चोरी करके ताजमहल परिसर से बाहर आया। एक दुकान पर चोरी का सामान रखकर फिर ताजमहल परिसर में आकर काम करने लगा। उसे हिरासत में लिया है। सामान बरामद कर पर्यटक एंजिल लिन को वापस किया गया। पर्यटक ने एएसआई और सीआईएसएफ का आभार जताया। उनकी ओर से मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई।