(www.arya-tv.com) लखनऊ के डिग्री कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में हैं। KKV यानी बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज में चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की फीस भी तय कर दी गई है। यहां 10 जुलाई से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू होगी।
वही KKC में प्रवेश समिति की बैठक में अप्लाई करने की लास्ट डेट को एक बार फिर बढ़ाते हुए इसे 12 जुलाई कर दिया गया। यहां अब तक स्नातक स्तर पर 6 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।
ऑनलाइन जमा होगी फीस
KKV में सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया 10 से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी। बीएससी गणित वर्ग, बीएससी बायो वर्ग, बीएससी सेल्फ फाइनेंस, बीए और बीकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है।
प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची कॉलेज की वेबसाइट व नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। 10 से काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। प्रो. मिश्रा का कहना है कि चयनित अभ्यर्थी पाठ्यक्रम के अनुसार शुल्क कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा कर काउंसलिंग करा सकते हैं। इससे प्रवेश प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
खाली सीटों पर आवेदन प्रक्रिया रहेगी जारी
KKV द्वारा स्नातक स्तर के पाठ्यकमों की 50 फीसदी सीटों पर आवेदन प्रक्रिया जारी रखने का फैसला लिया गया है। प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा ने बताया कि लगभग 50 फीसदी सीटों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। रिक्त सीटों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दाखिले लिए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया भी जारी रहेगी।
KKC में अब 12 जुलाई तक आवेदन
श्री जयनारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय (KKC) में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की तारीख को बढा दिया गया है। अब अभ्यर्थी 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। पहले यह तारीख चार जुलाई तय की गई थी। KKC में बीए व बीकॉम में 1080, बीएससी की 840 और बीकॉम ऑनर्स व बीबीए आइबी की 60 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन जारी हैं। जबकि शासनादेश के अनुसार बीपीएड की 50 सीटों पर दाखिले LU की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था के तहत लिए जाएंगे।
प्राचार्य प्रो. विनोद चन्द्रा ने बताया कि सत्र 2023-24 में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जुलाई कर दी गई है। अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने से पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर एलयूआरएन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।