नागरिक सुविधाओं को परखेंगे :प्रमुख सचिव व सचिव समेत 26 अफसरों को बनाया नोडल अफसर

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शहरों के नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा अब अफसर लेंगे। और 3 दिनों में सभी स्थली निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपेंगे। इसके लिए इस काम को पूरा करने के लिए प्रमुख सचिव व सचिव समेत 26 अफसरों को नोडल अफसर बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

6 से 8 जुलाई तक स्थलीय निरीक्षण के बाद

केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत को जानने के लिए अफसरों को 6 से 8 जुलाई तक जिलों में मौजूद रहना होगा और वहां पर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करना होगा।स्वच्छ पेयजल, सफाई, जल निकासी, सड़क और सीवर समेत बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करना होगा।

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का करेंगे निरक्षण

शासन के ये वरिष्ठ अफसर स्मार्ट सिटी योजना के तहत संचालित सुविधाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बने मकानों में पेयजल, शौचालय और विद्युत की व्यवस्था, जलभराव वाले स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्था, शुद्ध पेयजलापूर्ति, अन्त्येष्टि स्थलों का विकास, सावन मेले से संबंधित व्यवस्था और संचारी रोग के बचाव के लिए दवा आदि के छिड़काव व सफाई का जायजा लेंगे। इसके साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग की स्थिति, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों का सत्यापन, अमृत योजना (सीवरेज, पार्क विकास, पेयजल, हरित क्षेत्र), स्वच्छ भारत मिशन, डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण व निस्तारण, वार्ड स्तर पर कूड़ेदान, कूड़ा को अलग-अलग करने की व्यवस्था निरक्षण किया जायेगा।

3 दिनों में सरकार को इन जिलों की सौंपनी होगी रिपोर्ट

अयोध्या, गाजियाबाद ,सीतापुर, लखीमपुर, उन्नाव ,सुल्तानपुर आजमगढ़ , मऊ ,मेरठ, बागपत,प्रयागराज, फतेहपुर,बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर,वाराणसी, गाजीपुर,जौनपुर, चन्दौली,आगरा, मथुरा,हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ लखनऊ,रायबरेली,हरदोई,देवरिया,गोरखपुर,अम्बेडकरनगर, बस्ती,मिर्जापुर,कानपुर, बांदा, झांसी, अलीगढ़, बरेली,इटावा, ललितपुर, बलिया,बहराइच, गोण्डा,मैनपुरी, एटा,बदायूं फर्रुखाबाद,पीलीभीत शाहजहांपुर,रामपुर, मुरादाबाद,अमरोहा, सहारनपुर और सम्भल के लिए तैनात किए गए अफसरों को रात्रि प्रवास करके अपनी रिपोर्ट सरकार को देनी है।