पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज अयोध्या में :गंगा सिंह यादव को देंगे श्रद्धांजलि

# ## UP

(www.arya-tv.com) पूर्व मुख्यमंत्री, सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज अयोध्या के दौरे पर पहुंच रहे हैं। वे दोपहर 12:30 पर थाना रौनाही के दोस्तपुर रग्घू गांव में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय गंगा सिंह यादव को देंगे श्रद्धांजलि देंगे। उनकी तेरहवीं संस्कार में शामिल होंगे। इसके बाद वे 1:15 पर ग्राम रौनाही सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर के आवास पर मुलाकात करेंगे।

सपा के मेयर कंडीडेट रहे डाक्टर आशीष पांडेय दीपू की मां को श्रद्धांजलि देंगे

पूर्व सीएम 2:15 पर शहर के अंगूरीबाग कॉलोनी में पूर्व विधायक जय शंकर पांडे की पत्नी और सपा के मेयर कंडीडेट रहे डाक्टर आशीष पांडेय दीपू की मां को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पे दोपहर 3:00 बजे मकबरा पहुंच पत्रकार एसएन सिंह के पिता और प्रेस परिषद के सदस्य रहे स्वर्गीय शीतला सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद दोपहर 3:30 पर लखनऊ के लिए रवाना हो जाऐंगे।