(www.arya-tv.com) मानसून रविवार को देशभर में पहुंच गया। ये आमतौर पर 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर करता है, लेकिन इस बार 6 दिन पहले ही देश के सभी हिस्सों में पहुंच गया। IMD के मुताबिक, इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 45% ज्यादा तो दक्षिण भारत में 46% कम बारिश हुई।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बिहार और झारखंड समेत 20 राज्यों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
बीते हफ्ते, भारी बारिश के चलते गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। यहां के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। पुलिस के मुताबिक, जामनगर में बीते 3 दिनों में 11 लोगों की बारिश से जुड़ी घटनाओं में मौत हो गई।
राज्य के वलसाड, नवसारी, जूनागढ़, अमरेली, छोटा उदेपुर, अहमदाबाद और सुरेंद्रपुर जिले में 100 मिमी से 234 मिमी तक बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश वलसाड जिले के धर्मपुर में हुई।
- IMD के मुताबिक, जून महीने में 16 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में सामान्य से कम बारिश हुई। बिहार में 69% और केरल में 60% कम बारिश हुई।
- उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक 12 साल का बच्चा था।हिमाचल में मानसून धीमा पड़ गया है। प्रदेश के अधिकांश भागों में बीते पांच दिन से बारिश की बूंद भी नहीं गिरी। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान केवल बरठी में मात्र 1.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि मानसून की एंट्री के बाद 24 से 27 जून के बीच नॉर्मल से 135 प्रतिशत अधिक बरसात हुई थी।