(www.arya-tv.com) यूपी के बरेली में NIA की टीम ने रविवार को छापा मारा है। बरेली के देहात क्षेत्र के आंवला क्षेत्र में एक पेंटर के घर NIA ने जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि यह पेंटर पाकिस्तानी महिला से बातचीत करता है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आंवला में NIA की टीम गोपनीय तरीके से पहुंची। इसकी सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन पुलिस घर के बाहर ही मौजूद रही। आंवला कस्बे के पक्का कटरा ग्वाल टोली मोहल्ले में इदरीश वाली गली में तौहीद खान के यहां NIA ने छापा मारा है।
भाई और परिवार की एक महिला से भी पूछताछ
बताया जा रहा है कि यह युवक पाकिस्तान से जुड़ा है। युवक के साथ पाक कनेक्शन सामने आया है। NIA की टीम लखनऊ से बरेली पहुंची और गोपनीय ढंग से करीब 4 घंटे तक तौहीद खान के यहां जांच पड़ताल की। NIA ने तौहीद और, उसके भाई और परिवार की एक महिला से पूछताछ की है। तौहीद खान से फेसबुक आईडी के बारे में भी बातचीत की। माना जा रहा है तौहीद खान से पाकिस्तान की महिला फेसबुक से जुड़ी है।
NIA ने फोन जब्त किया
तौहीद के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि तौहीद पहले दुबई में रंगाई और पेंटिंग का काम करता था। जहां पर वह पाकिस्तान की 1 महीला से जुड़ा और उसके बाद पाकिस्तान की महिला से फोन पर बातचीत होने लगी। तौहीद जब दुबई से बरेली के आंवला में अपने घर लौटा तो भी पाकिस्तान की महिला से फोन पर बातचीत करता रहा।
बंद कमरे में पूछताछ
एनआईए की टीम सुबह 6 बजे से पहले ही बरेली पहुंची। जहां गोपनीय ढंग से पुलिस अधिकारियों को मामले के बारे में जानकारी दी। उसके बाद आंवला कस्बे में पूछी। थाने के दरोगा और सिपाही इस घर के बाहर खड़े रहे, यहां मीडिया कर्मियों को फोटो वीडियो भी नहीं बनाने दिए। जिसमें कहा गया है कि यह गोपनीय मामला है। तौहीद बरेली में भी रंगाई पुताई का काम करता है। जिससे बंद कमरे में पूछताछ कर मोबाइल जब्त की गई। विदेशी फंडिंग की भी एजेंसी जांच कर रही है। फिलहाल मोबाइल फोन को टीम कब्जे में लेकर अपने साथ चली गई।