रोड एक्सीडेंट में जीआरपी दारोगा की मौत:प्रयागराज में वाहन ने मारी थी बाइक में टक्कर, साथी संग हुए थे घायल

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज में कोतवाली इलाके में सीएवी इंटर कॉलेज के पास वाहन की चपेट में आने से घायल हुए जीआरपी ज्ञानपुर भदोही के दारोगा की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

यूपी के जालौन जनपद अंतर्गत कालकी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव निवासी पंकज कुमार (42) पुत्र रामसेवक तीन भाइयों में बड़े थे। उनकी पत्नी सुनीता देवी और एक बेटी और एक बेटा है। वह यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिन्ग भदोही जनपद के ज्ञानपुर जीआरपी में थी।

घरवालों ने बताया कि 27 जून को वह मोटरसाइकिल से कानपुर से प्रयागराज आए थे। यहां पर उनका कुछ काम था। शाम को कोतवाली प्रयागराज के सीएवी इंटर कॉलेज के पास वाहन की चपेट में आने से वह और उनके साथ बाइक पर बैठा एक युवक घायल हो गया। दोनों को पुलिस ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया।

वहां से परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर चले गए। प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज समुचित न होने पर दोबारा स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में लाया गया। जहां इलाज के दौरान आज पंकज कुमार की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने लाश का पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। एसीपी नगर कोतवाली सत्यम तिवारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार घायल हुए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है।