(www.arya-tv.com) प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के कौंधियारा इलाके में अतीक अहमद के शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान के एनकाउंटर में सरकारी गवाह बने नीरज शुक्ला पर 27 जून को हुए हमले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए हमलावरों और लूट के आरोपियों में विजय चौधरी का वाहन चोर भाई राकेश चौधरी भी शामिल है। राकेश चौधरी अभी इलाजरत है, क्योंकि घटना के वक्त वह बोलेरो की टक्कर लगने से घायल हो गया था।
यमुनानगर के कौंधियारा थाना प्रभारी संजय कुमार द्विवेदी के मुताबिक 27 जून की देर रात नीरज शुक्ला निवासी भमोखर, कौंधियारा पर दुकान से घर जाते समय जानलेवा हमला किया गया था। हमला करने के दौरान उनके गांव का ही रहने वाला राकेश चौधरी उनकी बोलेरो की टक्कर लगने से घायल हो गया था। फायरिंग और हमले के बाद नीरज शुक्ला गाड़ी छोड़कर पैदल ही घर भाग गए थे। हमलावर उनकी बोलेरो लूटकर वहां से भाग निकले थे।
बाद में उनकी बोलेरो गौहनिया में रीवा राजमार्ग पर लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। घायल राकेश चौधरी का स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। नीरज शुक्ला ने राकेश चौधरी समेत पांच लोगों के खिलाफ लूट और जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि हमलावरों ने उन पर हमला करके दो लाख रुपए नगद, एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल हैंडसेट, टेबलेट आदि सामान लूट लिए हैं।
शामिल 5 लोगों को किया गिरफ्तार
उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आज इस हमले में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हमलावरों में राकेश चौधरी पुत्र वीरेंद्र चौधरी निवासी भमोखर, कौंधियारा, मोहम्मद नायाब पुत्र नफीस अहमद महताब, आलम पुत्र मोहम्मद जलील मोहम्मद, सैफ पुत्र मुमताज अहमद सभी निवासी पोतहनिया, घूरपुर और विजयकांत द्विवेदी पुत्र गौरीशंकर द्विवेदी निवासी बड्डीहा, खीरी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संजय कुमार द्विवेदी के अलावा एसआई रवि कुमार शर्मा, अभय शंकर उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल विशाल सिंह, आकाश कुमार, नरेंद्र कुमार, मुलायम यादव के साथ एसओजी प्रभारी रणजीत सिंह, हेड कांस्टेबल फिरोज खान और कांस्टेबल गौरव कुमार अत्री शामिल थे।
विजय चौधरी के एनकाउंटर में गवाह है नीरज शुक्ला
यमुनानगर के कौंधियारा थाना अंतर्गत भंभोखर गांव निवासी नीरज शुक्ला और उनका परिवार स्वयं का कारोबार करता है। नीरज शुक्ला मोबाइल के थोक सप्लायर हैं। इसके अलावा जेसीबी समेत अन्य कारोबार है। कौंधियारा बाजार और उनके घर भनोखर की दूरी तकरीबन 10 किलोमीटर है। 24 फरवरी को हुए उमेश पाल शूटआउट के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने इसमें शामिल विजय चौधरी उर्फ उस्मान को उसके गांव से 5 किलोमीटर दूर छह मार्च को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।
इस एनकाउंटर में उसके घर वालों ने तमाम आरोप प्रत्यारोप लगाए थे। एनकाउंटर के बाद विजय चौधरी उर्फ उस्मान के अपराधिक रिकार्ड और चश्मदीदों की गवाह के रूप में भंभोखर गांव निवासी नीरज शुक्ला ने गवाही दी थी। तब से विजय चौधरी का परिवार उनसे खुन्नस खाया हुआ था।