सपाईयों ने बनाई अखिलेश की 50 फिट लंबी तस्वीर:संगम के तट पर काटा केक

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादवका आज शनिवार को 50वां जन्मदिन मनाया गया। प्रयागराज में अनूठे अंदाज में सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाया। संगम के तट पर 50 फिट ऊंची तस्वीर लगाई और तस्वीर के सामने जुटे कार्यकर्ताओं ने केक काटा। एक दूसरे को केक खिलाया और “अखिलेश यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए गए।

सपा नेता रक्षामंत्री यादव की ओर से यह पहल की गई थी। यहां जुटे सपाई 50 फिट लंबी अखिलेश की तस्वीर के साथ सेल्फी लेते दिखे। यहां विधायक मेजा संदीप पटेल की समेत बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

“लोक कल्याण दिवस” के रूप में मनाया जन्मदिन

इसी क्रम मे जिला कार्यालय जॉर्जटाउन में ‘लोक कल्याण दिवस’ के रूप में अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया। उसके बाद समाजवादी पार्टी यमुनापार के जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद के नेतृत्व में करछना के मुंगारी में भव्य कार्यक्रम का अयोजन किया गया। यहां लोकगीत के माध्यम से अखिलेश सरकार में दी गयी योजनाओं के बारे में बताया गया। विधायक संदीप पटेल ने कहा हमारे नेता अखिलेश यादव ने गरीबों, पिछड़ों दलितों और युवाओं के लिए अनगिनत योजनाओं की शुरुआत की थी जिसका फ़ायदा जनता को सीधा पहुंचता था लेकिन भाजपा ने आज उन सभी योजनाओ को बंद करके देश व प्रदेश हालत खस्ता कर दी है।

सपा यमुनापार जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हम लोग संकल्प लेते हैं कि 2024 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। इस मौके पर यमुनापार महासचिव जगदीश यादव, रणजीत सोनकर, कृपाशंकर बिंद, सत्यभामा मिश्रा, जयशंकर, राजू पासी, रामानंद, सोमदत्त पटेल, राकेश, विजय पटेल, मीडिया प्रभारी सूरज यादव व अन्य रहे।