(www.arya-tv.com) शाहरुख खान की एक पुरानी वीडियो एक बार फिर वायरल हो रही है। इस वीडियो में शाहरुख खान अपने गले पर अजगर को लपेटे नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 2019 का है। शाहरुख मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भी पहुंचे थे। यहां बिल्कुल नए अंदाज में उनका स्वागत किया गया।
शाहरुख के गले पर सांप लटका कर स्टेज से उतर गया शख्स
वीडियो में फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख के गले के चारों तरफ अजगर सांप लिपटा हुआ नजर आ रहा है। स्टेज पर एक शख्स ने अनोखे अंदाज में किंग ऑफ बॉलीवुड का स्वागत किया। उन्होंने शाहरुख खान की गर्दन पर सांप रखने के बाद उन्होंने कहा- मैं आपसे बाद में मिलता हूं। ये सुनते ही शाहरुख खान चौंक गए। हालांकि, थोड़ी देर बाद शाहरुख नॉर्मल हो गए और मुस्कुराने लगे। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखकर लोग हंसने लगे।
दरअसल, 2019 में शाहरुख खान ने ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में अपनी पांचवी डॉक्टरेट डिग्री पूरी हासिल की थी। फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख अपने फैंस के साथ डांस और बातचीत करते दिखे। उन्होंने अपनी फिल्मों के डायलॉग के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन भी किया।