सत्यप्रेम की कथा का गाना ले आऊंगा आउट:फिल्म की रिलीज के 3 दिन बाद आया फुल सॉन्ग

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा की रिलीज के बाद फिल्म का तीसरा फुल सॉन्ग ‘ले आऊंगा’ आज रिलीज हुआ। फिल्म 29 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। अब तक फिल्म ने 16.44 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अब फिल्म के मेकर्स ने रिटर्न गिफ्ट के तौर पर फिल्म का फुल सॉन्ग रिलीज कर दिया है।

हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट आई। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स-ऑफिस पर 9.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

कार्तिक आर्यन ने शेयर की गाने की वीडियो क्लिप
कार्तिक आर्यन ने फिल्म के गाने ले आऊंगा की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने गाना शेयर करते हुए लिखा- आपकी डिमांड पर हाजिर है फिल्म का गाना ले आऊंगा, अरिजीत की आवाज में। ये मेरे फेवरेट गानों में से एक है। इस गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची का​​​​​​​ है।

आतिशबाजी के बीच डांस कर रहे हैं कार्तिक-कियारा
गाने में कार्तिक आर्यन का कैरेक्टर कथा के लिए अपना प्यार कन्फेस कर रहा है। वीडियो में कार्तिक-कियारा कई प्राचीन लोकेशंस में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। गाने के वीडियो में बैकग्राउंड में हो रही आतिशबाजी के बीच कार्तिक-कियारा एक-दूसरे को गले लगाकर डांस कर रहे हैं। सॉन्ग के ज्यादातर शॉट्स में कार्तिक शर्ट-पैंट में दिखे, जबकि कियारा कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं।

यूजर्स बोले- परफेक्ट सॉन्ग, लिरिक्स की भी की तारीफ
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कार्तिक के डायलॉग का ही GIF शेयर किया। इस GIF में कार्तिक बोल रहे हैं- इतना परफेक्ट कोई नहीं हो सकता यार!वहीं एक यूजर ने लिखा- जब आपका फेवरेट सिंगर आपके सबसे पसंदीदा एक्टर के लिए गाना गाए.. आग लगा दी! लोग गाने के लिरिक्स को भी खूब पसंद कर रहे हैं।