(www.arya-tv.com) अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के प्रथम चरण का काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है। मंदिर निर्माण से जुड़ी व्यवस्थाओं और स्थिति को लेकर दो दिन बैठक हुई।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में देश भर से 3 लाख श्रद्धालु अयोध्या आ जाएंगे तो उन्होंने रहने खाने की कोई परेशानी नही होगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। पिछले तीन महीने से RSS के पदाधिकारी हर 15 दिन पर बैठक कर रहे है। इससे पूरा देश राम मय हो।
दिसंबर तक तैयार होगा तीर्थ यात्री केंद्र
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, ” दिसंबर महीने तक राम मंदिर निर्माण और उससे जुड़ी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाएगा। तीर्थ यात्री केंद्र की छत पड़ गई है। इसका ढांचा दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। आकाशीय बिजली से मंदिर की सुरक्षा के लिए तड़ित चालक की आवश्यकता है। वह भी संभवत आ गया है।’
दिसंबर तक कुबेर टीला पर जटायु की होगी स्थापना
उन्होंने कहा, ‘ रामलला तक जाने वाले रास्ते पर लाइटिंग और रंग महल सहित राम जन्मभूमि पथ पर पुलिस तैनात रहेगी। कुबेर टीला में जटायु की स्थापना कर भक्तों के दर्शन के लिए बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं को रामलला तक पहुंचे के लिए डायरेक्शन बोर्ड लगाया जाएगा। इससे रात में श्रद्धालुओं रास्ते में कोई परेशानी न हो।’
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए RSS के पदाधिकारी कर रहे बैठक
चंपत राय ने कहा, ‘पिछले तीन महीने से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए RSS के पदाधिकारी लोग हर 15 दिन में बैठक कर रहे है। हमारा प्रयास है कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या ही नही। पूरा देश राम मय हो। देश के 5 लाख मंदिरों में 10 दिन का राम जन्म उत्सव हो। यह उत्सव अखंड राम नाम संकीर्तन के रूप में हो।’
जनवरी के मौसम में होगी प्राण प्रतिष्ठा
चंपत राय ने कहा, ‘ भारत में 135 करोड़ लोग रहते है। इनमें 3 लाख लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या आ जाए तो उन्होंने खाने के लिए रोटी और स्थान मिल सके। जनवरी के मौसम में ठंड होगी। इसलिए उनके लिए चिकित्सा व्यवस्था और एम्बुलेंस की एहतियातन सारी व्यवस्था पहले से तैयार रहे। ताकि किसी श्रद्धालु की हालत बिगड़ने पर उसका उपचार किया जा सके।
टेंपल एसोसिएटेड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा, मंदिर में भक्तों के दर्शन शुरू होने पर लोगों की आवश्यकताएं बढ़ेंगी। इसके लिए टेंपल एसोसिएटेड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चर्चा हुई। इसके लिए बिरला मंदिर के सामने से 2 खंभे खड़ा करेंगे जिससे या पहचान हो यह राम मंदिर का प्रवेश द्वार है। यह कार्य ट्रस्ट कराएगा। इसके राजकीय निर्माण निगम करेगा।