(www.arya-tv.com) छपरा जाने वाले साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (07651) प्रयागराज जंक्शन पर सात घंटे देरी से पहुंची। प्रयागराज जंक्शन पर इस ट्रेन के पहुंचने की टाइमिंग रात 10.10 बजे थी लेकिन यह रात के बजाय आज शुक्रवार को सुबह करीब 5.30 बजे पहुंची। रेलवे के मुताबिक, खंडवा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर तकनीकी खराबी के चलते इस ट्रेन को वहीं पर खड़ी करनी पड़ी थी। यह ट्रेन जालना से 28 जून को रात 12 बजे रवाना हुई थी। जो औरंगाबाद, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, हरदा, जबलपुर होते हुए प्रयागराज जंक्शन के रास्ते छपरा के लिए रवाना हो गई। इसमें यात्रा करने वाले यात्री हलकान दिखे। बता दें कि यह जालना (महाराष्ट्र) से यूपी होते हुए बिहार तक जाने वाली एकमात्र ट्रेन है।
16 घंटे देरी से पहुंची गोरखपुर स्पेशल
दादर से चलकर गोरखपुर तक जाने वाली गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 16 घंटे देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची। इस ट्रेन को बुधवार की शाम 6:30 बजे प्रयागराज पहुंचना था लेकिन यह गुरुवार को सुबह 16 घंटे देरी से यानी सुबह 10.45 बजे प्रयागराज पहुंची। गुरुवार को इस ट्रेन का संचालन दादर से नहीं हुआ।
इसी तरह वाराणसी से गुजरात जाने वाली गांधीनगर सुपरफास्ट व सिंगरौली-शक्तिनगर तक चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस अब 28 जुलाई तक नहीं चलेगी।