कानपुर में बकरीद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:सीसीटीवी से ऑनलाइन होगी निगरानी

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में बकरीद के त्यौहार को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बकरीद की होने वाली नमाज के लिए पुलिस ने निगरानी के लिए खास फोर्स और सीसीटीवी भी लगवाए हैं। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बकरीद के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी दी।

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया किस शहर के संभ्रांत लोगों के साथ एक बैठक की जा चुकी है। बकरीद के त्यौहार को लेकर सभी दिशा- निर्देशों को संबंधित विभागों के अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों को जारी किया जा चुका है। सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो इसके लिए ड्रोन कैमरा से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। नमाज और कुर्बानी के दिशा- निर्देशों का पालन कराए जाने के लिए वीडियो के ऊपर भी लगाए गए हैं।

पीएसी और QRT टीम को भी ड्यूटी पर लगाया गया
शहर के सभी प्रमुख चौराहों और महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम रहेगा। पीएसी और QRT टीम को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। खुफिया पुलिस को भी निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जा रहा है। कुर्बानी को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।कुर्बानी करने वाले लोगों से अपील की गई है कि कहीं भी नई परंपरा के साथ कुर्बानी ना की जाए। प्रतिबंधित जानवरों के की कुर्बानी ना की जाए। किसी खुले स्थान में कुर्बानी ना की जाए।

बकरीद की नमाज से लेकर बकरीद के त्यौहार पर इस तरह से की गई है सुरक्षा व्यवस्था…

1. 16 ड्रोन कैमरों से होगी शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी ।

2. 50 वीडियो ग्राफर करेंगे जगह-जगह की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी।

3.सभी प्रमुख ईदगाह और मस्जिदों के आसपास सीसीटीवी कैमरे से ऑनलाइन की जाएगी निगरानी।

4 .पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी और QRT टीम को किया गया मुस्तैद ।

5.प्रमुख स्थानों पर वाटर कैनन और फायर टेंडर भी लगाए जाएंगे।

6. पुलिस की खुफिया निगरानी के लिए एलआईयू और सिविल ड्रेस में रहेगी चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात।