आगरा में ATM काटने की योजना बनाते 2 बदमाश अरेस्ट:पुलिस ने की कार्रवाई

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में थाना सिकन्दरा पुलिस ने ATM काटकर रुपए चुराने की फिराक में घूम रहे 2 बदमाश अरेस्ट किए हैं। उनके पास से ATM काटने के औजार, तमंचा आदि सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुमित बघेल और जसवंत वर्मा बताया।

आज रात दोनों सिकंदरा क्षेत्र के किसी ATM को गैस कटर से काटकर उसके रुपए निकालने की फिराक में घूम रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें गश्त के दौरान अरेस्ट कर लिया। सुमित बघेल पहले एटीएम में पैसा जमा कराने वाली कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि गत 26 जून को उन्होंने आवास विकास कालोनी में सीवीएस प्लाजा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ATM को काटने का प्रयास किया था। तब वह 5 लोग थे।

कुछ लोगों एटीएम की तरफ आ रहे थे तभी वे वहां से भाग गये थे। उस वक्त रोहित पुत्र दुर्ग सिंह निवासी दीप विहार थाना न्यू आगरा, राजू ठाकुर पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी 107 खेल गांव बसेरा दयालबाग थाना न्यू आगरा, अभिषेक निवासी दीपविहार थाना न्यू आगरा उनके साथ एटीएम काटने लिए गए थे। रोहित का भाई मोनू एटीएम टैक्नीशियन का काम करता है। उसको कई एटीएम के बारे में जानकारी रहती है कि किसमें कितना पैसा है। वही उन्हें फीडबैक देता था।

अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 6 केस
थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि जसवन्त वर्मा पुत्र राम प्रसाद एवं सुमित बघेल पुत्र राजा राम निवासीगण दीप विहार, कॉलोनी थाना न्यू आगरा के खिलाफ थाना सिकंदरा और जगदीशपुरा 6 केस दर्ज हैं। दोनों के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा और 4 जिन्दा कारतूस 1 चाकू,आरी, मिर्ची स्प्रे, 1 पैकेट रेड चिल्ली पाउडर, एक कटर, पेंचकस, दो रिंच आदि सामान बरामद किया है।