(www.arya-tv.com) पंजाब के पटियाला निवासी कारोबारी परमजीत सिंह ने यह सोचा भी नहीं होगा कि कि सिखों के प्रमुख तीर्थ नानकमत्ता में प्रार्थना करने के चंद घंटे बाद ही वह दुनिया से चले जाएंगे। मंगलवार तड़के बरेली में लखनऊ- दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे बिखर गए, वहीं कैंटर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कारोबारी परमजीत सिंह और दोनों बेटों की मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर हालत में है। कारोबारी अपने परिवार के साथ बरेली में एक होटल मालिक के यहां शादी समारोह में आए थे।बरेली में शादी में आया था पटियाला का परिवार
पंजाब के पटियाला के थाना तिरपणी मोहल्ला आनंद नगर एक्सटेंशन निवासी परमजीत सिंह (42 साल) पुत्र जसवीर सिंह फाइनेंस कारोबारी थे। वह बरेली में होटल प्रीत पैलेस के संचालक सुरेंद्र सिंह चड्ढा की बेटी अमनदीप कौर की शादी में शामिल होने बरेली आए थे।
परमजीत के साथ उनकी पत्नी बिंदो, बेटा सर्वजोत (16 साल), छोटा बेटा अंश सिंह (14 साल) भी साथ थे। इनके अलावा कारोबारी के मौसेरे भाई हरप्रीत सिंह भी साथ थे। सोमवार रात में उन्होंने सदर बाजार में कारोबारी सवतंत सिंह के यहां डिनर किया।
उसके बाद वह रात 2 बजे बरेली से पंजाब जाने के लिए अपनी कार से निकले। जैसे ही बरेली के देहात क्षेत्र में फतेहगंज वेस्ट थाना क्षेत्र में टोल पर पहुंचे तो पता चला कि फास्ट्रैक का रिचार्ज खत्म हो गया। इसके बाद वह रिचार्ज कराने लगे। तभी बरेली से रामपुर की तरफ ओवरलोड कैंटर ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। कार सड़क पर पलटी खाकर पलट गई, उसके बाद कैंटर हाईवे किनारे खाई में पलट गई।
मौके पर ही हुईं तीनों की मौत
हादसे के बाद कैंटर का चालक मौके से भाग निकला। हादसे के बाद टोल के अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे और सूचना पुलिस को दी गई। इस हादसे में कारोबारी और दोनों बेटों की मौत हो गई, वहीं पत्नी बिंदो गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस सभी को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने पिता और दोनों पुत्रों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर बरेली के कारोबारी भी मौके पर पहुंचे। इस कार में कारोबोरी के मौसेरे भाई हरप्रीत सिंह भी घायल हुए हैं, वह पंजाब पुलिस में दरोगा हैं।
दिन में नानकमत्ता में मत्था टेका, रात में मौत
रविवार को बरेली शहर में शादी समारोह में शामिल होने के बाद पूरा परिवार सोमवार को उत्तराखंड के ऊधमनगर जिले के नानकमत्ता में मत्था टेकने पहुंचे थे। यह स्थान सिखों का तीर्थ है, जहां दूर दराज से सिख आते हैं। बरेली के रहने वाले सतवंत सिंह ने बताया कि रविवार रात भांजी की शादी में शामिल होने के समय ही कहा था कि सोमवार को नानकमत्ता जाएंगे।
