मृता सिंह और सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा फिल्मों के साथ-साथ कार्तिक आर्यन के साथ अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने सारा को एक नसीहत दे डाली।
सैफ अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म लाल कप्तान को लेकर बातचीत की। इस दौरान एक सवाल पर सैफ ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी सारा अली खान से कहा है कि स्टार बनने पर नहीं बल्कि अभिनय पर अपना ध्यान लगाए।
जब एंकर रणवीर ने सैफ से पूछा कि उन्होंने अपनी बेटी सारा को उनके करियर के लिए क्या नसीहत दी है? इस पर सैफ ने कहा, “मैं हमेशा उन्हें स्टार बनने पर नहीं बल्कि अभिनय पर ध्यान केन्द्रित करने और अपनी वास्तविकता को बनाए रखने की सलाह दी है।’
बीते दिनों सैफ अली खान ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिश्ते पर भी बात की थी। सैफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ‘एक व्यक्ति के रूप में सारा बहुत अच्छी हैं। उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है और वह अक्सर अच्छे लोगों को पसंद करती हैं। इसलिए अगर सारा उसे (कार्तिक को) पसंद करती हैं तो वह जरूर एक एक अच्छा लड़का ही होगा।’
