(www.arya-tv.com) पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच एनजेसीए के तत्वाधान केंद्र और राज्य कर्मचारी मंगलवार को सरकार के खिलाफ लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन करेंगे। 27 जून को आयोजित होने वाली रैली में हजारों की संख्या में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करेंगे।
रैली की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम तहसील सदर के कर्मचारी संघ भवन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह ने की। राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया संयुक्त मंच के सभी संबद्ध संगठनों के पदाधिकारी द्वारा प्रदेश व्यापी रैली आयोजित की गई है, जिसमें अधिक से अधिक सदस्य की सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया।
बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का लगातार आंदोलन जारी है इसी कड़ी में इस बार लखनऊ कुछ करने की घोषणा की गई है।