संत योगी सत्यम को गोली मारने की धमकी,आश्रम की जमीन पर कब्जे का आरोप

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)   प्रयागराज में झूंसी क्रिया योग संस्थान और अनुसंधान केंद्र के संस्थापक योगी सत्यम को गोली मारने की धमकी दी गई। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक संत योगी सत्यम को मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने रविवार को IT एक्ट, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौच की धाराओं में FIR दर्ज की है।

“महात्मा आश्रम बनाता है, तुम हड़पते हो”
वीडियो में आरोपी कह रहा है, “योगी सत्यम ने हमारे आश्रम में पीछे टीने से घेर लिया है। अगर मेरे आश्रम में घुसेंगे तो मैं गोली मार दूंगा। 10 गोली मारूंगा। इसको ध्यान से सुन लेना। मैं कह रहा हूं आश्रम में अगर घुसकर हस्तक्षेप करोगे हाथ लगाओगे…महात्मा यहां-वहां से इकट्‌ठा करके किसी तरह से अपना आश्रम बनाता है, तुम हड़पते हो। तुम्हें मैं दस गोली मारूंगा।” इस वीडियो में कई जगह अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया है।

20 सेकेंड के वीडियो में धमकी
थानाध्यक्ष झूंसी प्रयागराज को योगी सत्यम की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि हाल ही में मुझे एक विडियो प्राप्त हुआ है। जिसमें अश्लील गाली-गलौज के साथ मेरी गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी जा रही है। यह वीडियो टीकरमाफी आश्रम, झूंसी के बगल में स्थित राम लोचन आश्रम के संत प्रभाकर का है। संबंधित वीडियो टीकरमाफी आश्रम झूंसी, प्रयागराज के बेसमेंट में रिकार्ड किया गया है।

राजस्व विभाग को भी पुलिस जांच में करेगी शामिल
संत योगी सत्यम की तरफ से पुलिस को एक पेन ड्राइव भी सौंपी गई है। जिसमें आरोपी साधु का वीडियो है। झूंसी थानाक्ष्यक्ष का कहना है कि धमकी का वीडियो मिला है। मामले में एफआईआर लिखी ली गई है। चूंकि विवाद जमीन पर कब्जे का लग रहा है। इसलिए राजस्व विभाग को भी जानकारी भेजी जाएगी। फिलहाल मामले की जांच शुरू की गई है।

दिसंबर में भी सामने आई थी हत्या की साजिश की बात
पिछले साल दिसंबर महीने में भी योगी सत्यम की हत्या की साजिश की बात सामने आई थी। क्रिया योग संस्थान और अनुसंधान केंद्र के गार्ड भागीरथी की बेटी अंजलि ने झूंसी पुलिस को कुछ लोगों के नाम पर तहरीर दी थी।

दरअसल, अंजलि अनवर मार्केट में गई थी। वहां पर कुछ लोग योग गुरु सत्यम की हत्या करने के बारे में बात कर रहे थे। अंजिल की पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक, लोग कह रहे थे कि माघ मेले के वक्त शाम को योग क्लास के बाद आश्रम जाते समय योगी सत्यम को गोलियों से छलनी कर देंगे। लड़की ने उन लोगों को पहचानने का भी दावा किया था।