- हिंदू खेड़ा में लगा ‘आपका विधायक – आपके द्वार’, ‘गांव की शान’ में 4 मेधावियों को मिला सम्मान
- दर्द से परेशान बुजुर्ग महिला का डॉ राजेश्वर सिंह ने कराया नि:शुल्क इलाज, महिला ने जताया विधायक का आभार
लखनऊ। सरोजनीनगर के हिंदू खेड़ा में ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर लगाया गया। इसमें ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। शिविर में ग्रामीणों से सहजतापूर्वक संवाद किया गया, उनकी समस्याओं को सुना गया। इस दौरान सड़क, आवास और पेंशन समेत कुल 103 समस्याएं सामने आई जिसके त्वरित व प्रभावी निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा क्षेत्रवासियों को विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया गया।

साथ ही ‘गांव की शान’ अभियान के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले गांव के 4 मेधावियों को सम्मानित किया गया। गांव की 2 मेधावी छात्राओं सलोनी रावत व रुपंशी गौतम तथा 2 मेधावी छात्रों आशीष कुमार व लोकेंद्र सिंह को साइकिल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात ग्राम के बुजुर्ग दंपत्ति को उनके घर जाकर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया और आर्थिक सहायता दी गई। सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह जनता से जुड़ने तथा उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।
- डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुजुर्ग महिला ने कराया फ्री इलाज
वृद्धजनों की सेवा व उनकी शिकायतों-परेशानियों को दूर करना डॉ राजेश्वर सिंह अपना परम दायित्व मानते हैं। कोई भी वृद्ध जब अपनी समस्या डॉ राजेश्वर सिंह को बताते हैं तो विधायक उसे तत्काल दूर करने का प्रयास करते हैं। हिंदू खेड़ा की निवासी वृद्धा सिद्धेश्वरी काफी दिनों से कमर व पैरों के दर्द से परेशान थी।
17 जून को 30वें तारा शक्ति केंद्रों की स्थापना के मौके पर जब सिद्धेश्वरी आपने क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह से मिली, विधायक ने उनका हाल चल जाना तो वो अपना दर्द छुपा ना सकीं, उन्होंने विधायक से अपनी परेशानी बताई। डॉ. राजेश्वर सिंह ने उनका जल्द से जल्द उचित उपचार करवाने की बात कहीं थी।
