SP की गाड़ी से कुचलकर हुई थी युवक की मौत:जांच में लापरवाही

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  अमरोहा में गुरुवार शाम में बाइक सवार युवक को गाड़ी से कुचलने के मामले में बरेली SSP ने ड्राइवर को निलंबित कर दिया। पुलिस की जांच में आया कि सरकारी गाड़ी के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाई। बता दें कि 22 जून को अमरोहा में एसपी ऑफिस में बरेली जोन के अधिकारियों की कावड़ यात्रा को लेकर बैठक थी। इसी बैठक में एडीजी बरेली पीसी मीणा भी शामिल हुए थे। वहीं जोन के अलग- अलग जिलों से पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए थे। इसमें बरेली के एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह भी शामिल हुए थे।

अमरोहा के डिडोली थाना क्षेत्र में जोया – अमरोहा मार्ग पर बरेली पुलिस की सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार मुराद अली को कुचल दिया था। हादसे के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी गई, और यह गाड़ी एसपी ट्रैफिक बरेली राममोहन की थी। हादसे की CCTV सामने आई, जिससे पहचान पुलिस की गाड़ी की हुई।

परिजनों ने किया था जमकर बखेड़ा

अमरोहा में बाइक सवार युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद अस्पताल में भी भारी फोर्स पहुंची। बाइक सवार को टक्कर मारने की सीसी टीवी फुटेज भी सामने आई। जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई।उच्च अधिकारियों ने माना कि पुलिस की सरकारी गाड़ी से यदि एक्सीडेंट हुआ तो पुलिस के ड्राइवर को गाड़ी रोकनी चाहिए थी। बताया गया है कि इस गाड़ी में एसपी ट्रैफिक बरेली भी मौजूद थे। पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने पर सिपाही अरविंद कुमार को निलंबित किया गया है।