मेरठ में लाठी-डंडों से राशन डीलर पर हमला:दुकान में लूटपाट और तोड़फोड़

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में युवकों ने राशन डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के हमले के दौरान राशन डीलर सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आरोप है कि आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखें 12 हजार रुपए भी लूट लिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपी भागते हुए पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।

भावनपुर थाना क्षेत्र ग्राम मानपुर निवासी हरपाल सिंह पुत्र श्री रणधीर सिंह का आरोप है कि उनकी पुत्रवधू के नाम गांव में राशन की एजेंसी है। गांव के ही रहने वाले दुकान पर पहुंचकर कुछ लोग दबंगई दिखाते हैं। जिसके चलते दबंगों ने अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर उनके घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों द्वारा हमले में विकास और महिला संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी राशन की मशीन व कांटे में तोड़फोड़ कर 12 हजार रुपए की नकदी, मोबाइल सहित मंगल सूत्र लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।वहीं हमले के दौरान दबंग हाथियार ले जाते CCTV कैमरे में कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पीड़ित राशन डीलर के परिवार वालों ने आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।