कमिश्नर ने की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा:कुतुबखाना फ्लाईओवर के निर्माण काम में तेजी लाने के निर्देश

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) कमिश्नर बरेली सौम्या अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। स्मार्ट सिटी ऑफिस में बैठक में कमिश्नर ने कहा कि जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उनमें पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया जाए। जिन कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही मिलती है, वह खुद जिम्मेदार होंगे।

कुतुबखाना फ्लाईओवर का निर्माण काम
बरेली स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन परियोजना कुतुबखाना उपरिगामी सेतु के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि पर्टचार्ट के अनुसार कार्य की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति में हुई क्षति को आगामी माह में सम्मिलित कर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए। जिससे यह निर्माण कार्य समय से पूरा किया जा सके। साथ ही यहां जनता को आने जाने में परेशानी न झेलनी पड़े।

निर्माणाधीन परियोजना इंडोर स्टेडियम के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि स्पोर्टस ऑफिसर कमेटी के सुझावों को डिजाइन में शामिल करते हुए बोर्ड बैठक से पूर्व अनुमोदन लिया जाए। इस दौरान निर्माणाधीन सड़कों को लेकर भी कमिश्नर ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी मांगी।

अर्बन हाट को लेकर भी निर्देश
स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट निर्माणाधीन परियोजना अर्बन हाट के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि कार्य समय से पूरा किया जाए। केबिल कार्य को उच्च गुणवत्ता पूर्वक समस्त सुरक्षा मानकों एवं निर्धारित दरों पर कराया गया है। इसकी जांच के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। निर्माणाधीन परियोजना स्काई बॉक की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी गई है। साथ ही कहा गया है कि अनावश्यक खुदाई करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएं। जाहं अंडर ग्राउंड केबिल का काम चल रहा है, उसे समय से पूर्ण कर लिया जाए।