(www.arya-tv.com) रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। इससे पहले ही वह जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में राशा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक सिंगिंग वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
राशा थडानी ने शेयर किया वीडियो
वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर राशा ने अपने एक परफॉर्मेंस की वीडियो शेयर की है, जिसमें वह हॉलीवुड सिंगर एमी वाइनहाउस का ‘वैलेरी’ गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में राशा ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।
फैंस ने की तारीफ
वीडियो पर एक एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपकी आवाज थैरेपी की तरह है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाह, मैं हैरान हूं, यह वास्तव में कितनी अच्छी आवाज है’। तो वहीं तीसरे ने लिखा, ‘आप बहुत टैलेंटेड हो’।
राशा का बॉलीवुड डेब्यू
राशा थडानी ने हाल ही में मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। ग्रेजुएशन पूरा होते ही राशा अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। निर्देशक अभिषेक कपूर इस नई जोड़ी को लॉन्च करने वाले हैं। अभिषेक ने इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ से सारा अली खान को लॉन्च किया था। इस फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन और डायना पेंटी भी नजर आएंगे।