CM के सामने 1432 जोड़ों के फेरे, 68 के निकाह:रवि किशन ने गाया मंगलगीत

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में CM योगी के सामने 1500 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। इनमें से 68 जोड़ों ने निकाह किया। इसके बाद सीएम ने नव-विवाहित जोड़ों को गिफ्ट और मैरिज सर्टिफिकेट दिया। इस दौरान CM के कहने पर सांसद रवि किशन ने पीली पगड़िया वाला बन्ना, पीयर सरसो, बन्नी के भैया जैसे मंगल गीत गाए। जिसे सुनकर सीएम मुस्कुराने लगे।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, ”बाल विवाह और दहेज कुप्रथा के खिलाफ सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए। दहेज मुक्त शादियों, सामूहिक विवाह कार्यक्रमों से जुड़कर हम सभी दहेज कुप्रथा और इससे जुड़ी अन्य कुरीतियों के समाधान में अपना योगदान दे सकते हैं।’

5 मौलवियों और 15 पंडितों ने शादी करवाई

सभी जोड़े सुबह 8 बजे विवाह स्थल यानी चंपा देवी पार्क पहुंचे। यहां 400 से अधिक बेदी बनाई गई। एक बेदी पर चार जोड़ों का विवाह हुआ। 5 मौलवियों और 15 पंडितों ने शादी करवाई। इसके बाद जोड़ों को गिफ्ट दिया गया।

गिफ्ट में दुल्हन को कढ़ाई की एक साड़ी, एक चुनरी, एक डेली यूज की साड़ी दी गई। जबकि दूल्हे को लिए कुर्ता पायजामा, पगड़ी और माला दिया गया। इसके अलावा कुकर, जग या लोटा, थाली, गिलास, कटोरा और चम्मच, बक्सा और प्रसाधन सामग्री से भरी श्रृंगार दानी दी गई।

योगी बोले- समाज के हर तबके को बिना भेदभाव मिल रहा योजनाओं का लाभ
इस दौरान सीएम ने कहा, ”पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से काम कर रही है। समाज के हर तबके को बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी ने 2014 में सबका साथ, सबका विकास का जो मंत्र दिया था, वह आज प्रदेश में नजर आता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के एक करोड़ परिवारों को हर महीने एक हजार रुपए की दर से वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन का लाभ मिल रहा है। 15 करोड़ लोगों को कोरोना काल से मुफ्त राशन की सुविधा मिल रही है। कार्यक्रम में शामिल होकर मैं और सांसद-विधायक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।