हर वर्ष की भांति आज सनातनी पंजाबी महासभा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सेक्टर के स्थित ओ.पी. आहूजा पार्क में योगाचार्य अजय मिश्र के मार्गदर्शन में किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने उत्साहपूर्ण इसमें हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। मुख्यातिथि के रूप में पूर्व मंत्री वर्तमान एमएलसी महेंद्र सिंह उपस्थित रहे। गौतम अहूजा उपाध्यक्ष सनातनी पंजाबी महासभा ने बताया कि अध्यक्ष अनिल विरमानी, राकेश छाबरा,विनोद रात्रा,विजय छाबरा,राजकुमार बत्रा,नवीन अरोरा,गौतम आहूजा,संजय जोहर इत्यादि उपस्थित रहे और इस योगा दिवस को पर्व के रूप में मनाया गया।
