कानपुर में नाला सफाई में लापरवाही पर कार्रवाई:नगर निगम से टेंडर लेकर कार्य नहीं कर रहे ठेकेदार

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर नगर निगम ने दक्षिण क्षेत्र के 20 नालों की सफाई में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को नोटिस दिए हैं। सभी ठेकेदारों को पर्याप्त मशीनरी और मजदूर लगाकर मानसून से पहले साफ कराने को कहा गया है। ऐसा न करने पर जमानत राशि को जब्त करते हुए फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी गई है।

लापरवाह ठेकेदारों पर कसी गई लगाम
नगर निगम जोन-3 के अधिशासी अभियंता के मुताबिक किदवईनगर थाने से साई मंदिर तक नाला साफ करने का ठेका बाबा शिव इंटरप्राइजेज को दिया गया था। निरीक्षण में कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। कई बार निर्देशों के बावजूद तेजी से सफाई नहीं कराई जा रही है। इस प्रकार की जा रही लापरवाही की वजह से ठेकेदार को नोटिस दिया गया है।

नोटिस जारी कर मांगा जवाब
इसी तरह किदवईनगर से स्कूल तक नाला सफाई का ठेका लेने वाले बजरंग इंटरप्राइजेज, करही मेन रोड से सेंगर चौराहे तक नाला सफाई का ठेका लेने वाले पूर्वी इंटरप्राइजेज धोबिन पुलिया से क्वालिटी स्वीट तक नाला सफाई का ठेका लेने वाले ब्रज बिल्डर्स, उस्मानपुर स्कूल से विष्णु बैंड तक नाला सफाई के ठेकेदार बजरंग इंटरप्राइजेज साइट नंबर चौराहे से किदवईनगर चौराहे तक नाला सफाई का ठेका लेने वाले बाबा ओंकारेश्वर इंटरप्राइजेज को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है।

ब्लैक लिस्ट करने की दी गई चेतावनी
वहीं धोबिन पुलिया से पूर्व पार्षद अनुज कुशवाहा के मकान तक नाला साफ करने का ठेका लेने वाले कनक कंस्ट्रक्शन, बलराज ईदगाह कार से मुर्गा मार्केट होते हुए ट्रांसफार्मर तक और बाकरगंज चौराहे से किदवईनगर तक नाला सफाई का ठेला लेने वाले न्यू मानस कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी गई है।