गुमटी रखने को लेकर दो पक्ष भिड़े:G20 से पहले हटाई गई थी अवैध दुकानें

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) कैन्ट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र के खजुरी तिराहे पर रविवार रात गुमटी रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। चौराहे के मुख्य स्थल पर गुमटी रखने पर अड़े दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों से जुटे कई लोग लाठी डंडे से लैस होकर एक दूसरे पर टूट पड़े। सड़क पर खुलेआम उपद्रव काटा और लोहे की रॉड से दुकानदार का सिर फाड़ दिया। मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रविवार की शाम सात बजे कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार चौराहे के बाद गुमटी संचालक दुकानदार अजय सिंह अपनी गुमटी रख रहा था। तभी पास में एक अन्य दुकानदार ने उसे गुमटी को निर्धारित स्थल से अलग रखने के लिए कहा।अजय के इनकार पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। दोनों ने फोन करके अपने समर्थक भी बुला लिए और दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट को देखकर सड़क पर हडकंप मच गया और लोग भागने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर अर्दली बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान, थाना प्रभारी प्रभुकान्त सहित लालपुर/पांडेयपुर की फोर्स भी पहुंच गई। दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग घायल हो गए, जिनको मेडिकल के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस ने अन्य दो लोगों को हिरासत में ले लिया। कैंट पुलिस के अनुसार नजूल की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किए कब्जेदारों को G20 के दौरान चले अतिक्रमण विरोधी अभियान में हटा दिया गया था। अब सम्मेलन खत्म होने के बाद कब्जा को लेकर भिड़ गए। सड़क किनारे अवैध गुमटी रखना गलत है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।