(www.arya-tv.com) 16 जून को रिलीज हुई आदिपुरुष विवादों से घिरी हुई हैं। हालांकि इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर देखने को नहीं मिल रहा है। दूसरे दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपए रहा और डोमेस्टिक कमाई 176 करोड़ रुपए रही। इस तरह फिल्म ने दो दिन में 240 करोड़ की कमाई कर 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली।
पहले दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 140 करोड़ का था। इस तरह से दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 40 % गिरावट देखने को मिली है। हालांकि अपनी कमाई से आदिपुरुष ने फिल्म पठान, बाहुबली और KGF 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिन्हें वर्ल्डवाइड 200 करोड़ क्लब में पहुंचने में 3-7 दिन लगे थे।
एडवांस बुकिंग की वजह से फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आर्दश ने बताया, फिल्म की कमाई में उछाल इस वजह से देखी जा रही है क्योंकि फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई थी। दूसरी बड़ी वजह ये भी है कि फिल्म का सब्जेक्ट रामायण था, जिसे हर नागरिक देखना पसंद करता है।
RRR और KGF 2 से बेहतर फिल्म हो सकती थी आदिपुरुष
तरण आर्दश ने आगे कहा- हिंंदी मूल की फिल्म आदिपुरुष ओपनिंग डे कलेक्शन में RRR और KGF 2 को कमाई के मामले में पीछे कर सकती थी। ये फिल्म बाॅलीवुड में एक नया ट्रेंड स्थापित कर सकती थी। लोगों को इस बात का एहसास कराया जा सकता था कि मुंबई बैठे फिल्म मेकर भी अच्छी फिल्में बना सकते हैं।
कॉन्ट्रोवर्शियल डायलॉग, जिन पर लोगों को आपत्ति है-
- कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की। (हनुमानजी ने रावण के बेटे इंद्रजीत से कहा)
- तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया। (इंद्रजीत ने हनुमानजी से कहा)
- जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उनकी लंका लगा देंगे। (हनुमानजी ने रावण की सभा में कहा)
- आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं। (विभीषण ने रावण से कहा)
- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है। (लक्ष्मण के ऊपर वार करने के बाद इंद्रजीत ने कहा)
इन डायलॉग्स को लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि ऐसे संवाद रामायण के किस वर्जन में लिखे हैं। क्या रामायण में ऐसे शब्दों का कहीं उल्लेख है।
खराब VFX भी बनी ट्रोलिंग की वजह
खराब VFX के लिए फिल्म को काफी ट्रोलिंग सामना करना पड़ा। फिल्म में एक सीन है जिसमें रावण बने सैफ अली खान अजगरों के बीच लेटे दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम भी बनाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ओम राउत वाला रावण पाइथन मसाज भी लेता है। इसके अलावा एक सीन और है जिसमें रावण चेहरे पर वेल्डिंग वाला मास्क पहनकर हथौड़े चला रहा है। इस सीन पर भी मेकर्स की सोच पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
इंडियन सिनेमा में VFX का ट्रेंड नया नहीं है। इंडियन सिनेमा में सबसे पहले VFX का यूज फिल्म प्यार तो होना ही था में किया गया था। बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्में भी संभव नहीं हो पाती अगर VFX न होते। इन दोनों फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया था।